Gifts based on Zodiac Signs: कोई भी गिफ्ट खरीदने से पहले अगर आप उस व्यक्ति के बारे में अच्छी जानकारी पा सकें तो गिफ्ट लेने वाला बहुत खुश हो जाएगा. अगर राशि अनुसार गिफ्ट दें तो प्रेम संबंध और गहरा हो जाएगा.
खासकर आप जिसे भी गिफ्ट दे रहे हैं चाहे वो आपका बॉयफ्रेंड हो या आपका लव पार्टनर हो या फिर आपका पति या आपकी पत्नी ही क्यों न हो, अगर उन्हें उनकी राशि के अनुसार गिफ्ट देंगे तो प्यार गहरा होगा और रूठे हुए को मना भी लेंगे. गिफ्ट देने का यह उपाय बहुत कारकर सिद्ध हो सकता है. आइए जानें किस राशि के जातक को कौन सा गिफ्ट दें.
मेष राशि के जातक लव पार्टनर या बॉयफ्रेंड को जरा हटकर गिंफट दें. ये सोग चंचल और साहसी होते हैं. इन्हें आप कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं. स्पोर्ट्स से जुड़ा सामान, वीडियो गेम ये गैजेट दे सकते हैं.
वृषभ राशि के जातक लव पार्टनर या बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए अधिक पैसा खर्च करना पड़ सकता है. महंगे गिफ्ट इन्हें पसंद आते हैं. एक महंगा मसाज सेशन या कॉन्सर्ट का वीआईपी पास या कोई महंगी ज्वेलरी दे सकते हैं. गिफ्ट देने का ये उपाय काम जरूर आएगा.
मिथुन राशि के जातक लव पार्टनर या बॉयफ्रेंड को आकर्षक गिफ्ट पसंद आ सकते हैं. बौद्धिक जरूरतों को पूरा करने वाले गिफ्ट भी आप अपने पार्टनर को दे सकते हैं. पेन और डायरी सेट दे सकते हैं. स्टोरी बुक, आध्यात्मिक किताबें गिफ्ट में दे सकते हैं. गिफ्ट देने का ये उपाय करना प्रेमी को मनाने का रास्ता खोस सकती है.
कर्क राशि के जातक लव पार्टनर या बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देना है तो सतर्क रहें क्योंकि उन्हें ऐसी चीजें गिफ्ट में दें जो उन्हें भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस करा सके. स्केच, फोटो फ्रेम या एल्बम जैसी कोई चीज गिफ्ट में दे सकते हैं. गिफ्ट फैंसी न लेकिन सच्चे मन से दिया गया हो. गिफ्ट देने का ये उपाय आपके लिए कारगर हो सकता है.
सिंह राशि के जातक लव पार्टनर या बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देते समय उनकी पर्सनालिटी को ध्यान में रखें. बोल्ड रंग के कपड़े दे सकते हैं. किसी पार्क में घूमने ले जा सकते हैं, फिल्म या कंसर्ट का टिकट पाकर भी आपके बॉयफ्रेंड खुश हो जाएंगे. गिफ्ट देने का यह उपाय आप एक बार आजमाकर तो देखें आपका प्यार गहरा हो जाएगा.
कन्या राशि के जातक लव पार्टनर या बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देते समय ध्यान रखें कि उन्हें ऐसी चीज दें जो उनकी डेली रूटीन के काम में मददगार साबित हो सकें. पालतू जानवर जैसे कुत्ता गिफ्ट कर सकते हैं. जिम की मेंबरशिप दिला सकते हैं. इन उपायों से आपके बॉयफ्रेंड तुरंत मान जाएंगे.
तुला राशि के जातक लव पार्टनर या बॉयफ्रेंड को गिफ्ट ऐसा दें कि वो कला से संबंधित हो. खुद से लिखी कोई कविता या रेयर पेंटिंग, फूल, सुंदर फ्रेम जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं. ऐसा गिफ्ट जो उन्हें रोमांच से भर दे, अगर ऐसा गिफ्ट दें तो इस छोटे से उपाय को करके आप अपने बॉयफ्रेंड को खुश कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि जातक लव पार्टनर या बॉयफ्रेंड को गिफ्ट ऐसा दें कि उन्हें रोमांच से भर दे. कोई ज्वेलरी या रोमांचकारी उपन्यास, गेम, जिम की मेंबरशिप दे सकते हैं. इससे आपके वृश्चिक राशि के जातक बॉयफ्रेंड रूठे हों तो क्षणभर में मान जाएंगे.
धनु राशि के जातक लव पार्टनर या बॉयफ्रेंड को गिफ्ट ऐसा दें जो उन्हें संस्कृति और आध्यात्मिकता से जोड़ सके. ट्रैवलिंग से जुड़े गिफ्ट दे सकते हैं. ऐतिहासिक जगहों पर घूमने जा सकते हैं. बुक या वीडियो टेप दे सकते हैं. अच्छा भोजन करवा सकते हैं. बस इन आसान से गिफ्ट देने के उपाय कर बॉयफ्रेंड को मना सकते हैं.
मकर राशि के जातकों को कभी-कभार लाड़-प्यार चाहिए. धनु राशि के जातक लव पार्टनर या बॉयफ्रेंड को गिफ्ट ऐसा दें जिससे उनका केयर भी हो जाए और वे स्पेशन भी महसूस करे. सेल्फ हेल्प बुक दे सकते हैं. स्पा के लिए ले जा सकते हैं, इस उपाय से आपके पार्टनर तुरंत मान जाएंगे.
कुंभ राशि के जातक लव पार्टनर या बॉयफ्रेंड को ऐसी चीज गिफ्ट में दें तो लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखें.यूनिक गैजेट दे सकते हैं. इसके लिए शानदार पार्टी प्लान कर सकते हैं. हालांकि इसमें पैसे खर्च होंगे लेकिन इस उपाय से आपके पार्टनर जरूर मान जाएंगे.
मीन राशि के जातक लव पार्टनर या बॉयफ्रेंड को गिफ्ट ऐसा दें जो सेल्फमेड हो. रोमांचकारी गिफ्ट मीन राशि वालों को पसंद आता है. पेंट्स, साइंस फिक्शन थीम की पार्टी या कोई खुद की लिखी कविता सुना सकते हैं. उन्हें राफ्टिंग के लिए ले जाने का उपाय उन्हें मना सकता है.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़