Advertisement
trendingPhotos2708858
photoDetails1hindi

कहीं इंजेक्शन से तो गहरा लाल नहीं किया? घर पर ऐसे करें Fake और Real तरबूज का टेस्ट

गर्मियों में तरबूज खाना सेहद के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. तरबूज में लगभग 92% पानी होता है, जो गर्मी में पानी की कमी को पूरा करता है. साथ फाइबर से भरपूर होने के कारण यह पेट के लिए भी अच्छा होता है.

कॉटन या सफेद कपड़े से करें चेक

1/5
कॉटन या सफेद कपड़े से करें चेक

तरबूज काटने के बाद, उसे कॉटन या किसी सफेद कपड़े से रगड़ कर चेक करें. अगर कपड़े पर लाल रंग लगता है, तो इसका मतलब यह है कि इसमें लाल रंग इंजेक्ट किया गया है.

 

सफेद पाउडर

2/5
सफेद पाउडर

तरबूज खरीदने से पहले जरूर चेक करें कि इसपर सफेद पाउडर सा कुछ तो नहीं लगा है. तरबूज को समय से पहले पकाने के लिए इसपर कैल्शियम कार्बाइड लगाया जाता है, जिसे लोग अक्सर धूल या मिट्टी समझ लेते हैं. 

 

फोर्क्लोरफेनुरॉन केमिकल इंजेक्ट

3/5
फोर्क्लोरफेनुरॉन केमिकल इंजेक्ट

तरबूज का साइज बढ़ाने के लिए इसमें फोर्क्लोरफेनुरॉन केमिकल इंजेक्ट किया जाता है. ऐसे में बहुत बड़ा साइज का तरबूज लेने से बचे.

 

पीला घेरा

4/5
पीला घेरा

पीला घेरा वाला तरबूज खरीदना सही है. तरबूज में पीला घेरा तब होता है, जब वह खेत की जमीन पर टच रहता है. इसका मतलब यह है कि तरबूज खेत से पक के आया है, इसमें कोई केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है.

 

Disclaimer

5/5
Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;