शादी या फंक्शन में पैसे लूटने का स्मार्ट जुगाड़, वीडियो देखकर लोगों के छूट जाएंगे पसीने
Advertisement
trendingNow12524330

शादी या फंक्शन में पैसे लूटने का स्मार्ट जुगाड़, वीडियो देखकर लोगों के छूट जाएंगे पसीने

Jugaad Viral Video: हाल ही  एक जुगाड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा  है , जिसमें एक शादी के फंक्शन में पैसे लूटने का अनोखा जुगाड़ दिखाया गया है. यह वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए हैं और इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

शादी या फंक्शन में पैसे लूटने का स्मार्ट जुगाड़, वीडियो देखकर लोगों के छूट जाएंगे पसीने

Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जुगाड़ का वीडियो वायरल होता रहता है. कभी पुराने सामान का इस्तेमाल करके नए चीज बनाने का जुगाड़ तो कभी फोन पे क्यूआर से रेडियो बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. ऐसा ही इन दिन एक जुगाड़ का वीडियो खूब वायरल हो रहा  है , जिसमें एक शादी के फंक्शन में पैसे लूटने का अनोखा जुगाड़ दिखाया गया है. यह वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए हैं और इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

शख्स का जुगाड़ देखकर लोगों के छूट गए पसीने

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान  एक जगर पर बहुत सारा भीड़-भाड़ देखा जा रहा है इसके बाद एक शख्स ने पैसे लूटने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया जिसमें वे सबसे पहले एक बड़ा सा डंड़ा  में नेट बांध कर खड़ा है, जैसे मछर दानी या चाय छाननी होती है, वह कुछ वैसा ही लेकिन उससे बड़ा है. जैसे ही कोई भी हवा में पैसे उड़ता है वैसे ही शख्स उस डंड़े में बंधे ने के सहारे से सारा पैसा लुट लेता है, और वहां खड़े लोग उसे देखकर हैरान हो जाते हैं और वीडियो वायरल हो जाता है. 

सोशल मीडिया पर हुआ बंपर वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ऐसा जुगाड़ पहले कभी नहीं देखा." इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं.वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, "भाई, ये तो जुगाड़ का बाप निकला." दूसरे यूजर ने लिखा, "इतना क्रिएटिव जुगाड़ मैंने आज तक नहीं देखा." एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "अब शादी में पैसे लूटने का नया तरीका मिल गया." इस वीडियो को देखकर लोग न केवल हंस रहे हैं, बल्कि इसे शेयर भी कर रहे हैं. शादी और फंक्शन के शौकीन लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं.

About the Author
author img
शिवम तिवारी

वायरल न्यूज़ का फैक्ट चेक कर पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाते हैं. अजब-गजब से लेकर हेल्थ, लाइफस्टाइल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी. ABP न्यूज से यात्रा शुरू की. एक साल से पत्रकारिता में सक्रिय....और पढ़ें

TAGS

Trending news

;