Trending Photos
US-China Tarrif Meme War: क्या आपने कभी हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन जैसे सुपरहीरोज को छोटे-मोटे काम करते हुए देखा है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको एक ऐसी दुनिया ले चलते हैं जहां पर यह सब देखने को मिल रहा है. यह दुनिया सोशल मीडिया ट्रोल की दुनिया है जहां पर अमेरिका वर्सेज चीन की डिजिटल जंग छिड़ी हुई हैं. इस दुनिया में अमेरिका और चीन के यूजर्स मीम्स के जरिए हमला कर रहे हैं. एक्स समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 'टैरिफ वॉर' साफ-साफ देखी जा सकती है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों में टैरिफ बढ़ा दिए हैं और चीन में इसका प्रतिशत ज्यादा है, जिसकी वजह से चीनी यूजर्स अमेरिकियों को ट्रोल कर रहे हैं.
सुपरहीरोज क्यों कर रहे ऐसा
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर सुपरहीरोज से सिलाई का काम क्यों किया जा रहा है. दरअसल, चीनी इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि टैरिफ के बाद अमेरिकी कंपनियां चीन के बजाय खुद के ही देश में काम शुरू कर दिया और आम लोगों में काबिलियत नहीं है तो सुपर हीरोज को काम पर लगाना पड़ा. जिन फैक्ट्रियों पर ताला लग गया था, उन्हें फिर खोलना पड़ा. इतना ही नहीं, एक मीम में तो एक कैप के ऊपर 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' लिखा था और कैप के पीछे का स्टीकर मेड इन चीन लिखा था. ऐसे ही कई मीम्स शेयर किये जा रहे हैं और इस पर खूब प्रतिक्रियाएं भी आईं.
The Chinese tariffs memes are criminal. pic.twitter.com/1OW3nnQJNa
— a random guy (@arandomguy808) April 10, 2025
China's FM Spokesperson Mocks Trump Tariffs On.#tarriffwar pic.twitter.com/xzQf5EPmPc
— Arun Garg (@sjem01011) April 10, 2025
A second AI-generated video from China mocks the concept of “American re-industrialization. pic.twitter.com/fLPik6kwot
— The World Truth Eyes (@theworldtruthe) April 10, 2025
Chinese memes are ruthless pic.twitter.com/pWeu89boNp
— Mina (@Mina696645851) April 10, 2025
इतना ही नहीं, एक मीम में तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वांस और बिजनेसमैन एलन मस्क एक फैक्ट्री में जूता सिलते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीर अखबार में भी छपी है. ये सभी मीम्स एआई द्वारा निर्मित मालूम पड़ रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टैरिफ वॉर में अमेरिका ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिया है. यह टैरिफ चीन से आने वाले सामानों पर लगाया गया है. प्रेसिडेंट ट्रंप के नए ऑर्डर के मुताबिक चीन से आयातित कम मूल्य वाले पैकेज पर अलग से ही टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है. यह फैसला तब लिया गया जब चीन ने अमेरिका पर 85 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाई.