Viral News: एक महिला इंटरव्यू के दौरान उस वक्त शर्मिंदा और हैरान रह गई जब HR ने पूछा कि क्या वो आने वाले सालों में बच्चे प्लान कर रही हैं. ये सवाल सुनकर वह चुप हो गईं और फिर मना कर दिया जवाब देने से. लोग इसे गैरकानूनी और निजी बताया.
Trending Photos
Trending News: हाल ही में एक महिला टेक्नीशियन ने अपने इंटरव्यू का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने बताया कि वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में सीनियर डेवेलपर की पोस्ट के लिए फाइनल राउंड इंटरव्यू देने गई थीं. उसने बताई कि बातचीत बहुत सरल और साधारण रहा, इसके बाद सैलरी को लेकर सहमति बन गई थी और उम्मीदें पूरी हो रही थीं. लेकिन इंटरव्यू के आखिर में HR डायरेक्टर ने ऐसा सवाल पूछ लिया जिससे सारा माहौल ही बदल गया.
HR ने पूछा ऐसा सवाल कि...
HR ने उनसे सीधा सवाल किया, "क्या आप अगले कुछ सालों में बच्चे प्लान कर रही हैं?" टेक्नी (candidate) इस सवाल को सुनकर हैरान रह गईं. उन्होंने सोचा शायद उन्होंने कुछ गलत सुना है, इसलिए HR से दोबारा पूछाी, लेकिन HR ने बात को दोहराया और कहा, “हम बस टीम प्लानिंग के लिहाज से जानना चाहते हैं.”
उम्मीदवार का जवाब और माहौल में बदलाव
यह सवाल न सिर्फ निजता का उल्लंघन था, बल्कि कई देशों में ऐसे सवालों को गैरकानूनी माना जाता है. उम्मीदवार ने शांति से जवाब देने से इनकार कर दिया और HR को बताया कि यह सवाल अनुचित है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “HR को सच में यह समझ नहीं आया कि उन्होंने कुछ गलत पूछा है. पूरे इंटरव्यू का पॉजिटिव माहौल उसी वक्त बिगड़ गया.”
लोगों की प्रतिक्रियाएं और सलाह
यह अनुभव सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोगों ने इस तरह के सवालों को लेकर चिंता जताई और कंपनी के HR की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, “मेरे साथ भी ऐसा हुआ था, मैंने रिपोर्ट की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इसलिए मैंने कंपनी की ग्लासडोर रेटिंग पर ये घटना शेयर कर दी.” दूसरे यूजर ने सुझाव दे दे हुए लिखा, “कंपनी के CEO को ईमेल करिए और बताइए कि HR टीम इंटरव्यू में गैरकानूनी सवाल पूछ रही है.