ये तो गॉडजिला-किंग कॉन्ग फाइट है... जैसे ही WAR 2 ट्रेलर देखा, दर्शक जमकर उड़ाने लगे पर्चियां, खूब हुई हुड़दंग
Advertisement
trendingNow12854467

ये तो गॉडजिला-किंग कॉन्ग फाइट है... जैसे ही WAR 2 ट्रेलर देखा, दर्शक जमकर उड़ाने लगे पर्चियां, खूब हुई हुड़दंग

WAR 2 Trailer Reaction: यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेडे फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है और इसे देखकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है. इस ट्रेलर में बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सिनेमा के दिग्गज जूनियर एनटीआर की जोरदार टक्कर ने फैंस को बौखला दिया है.

ये तो गॉडजिला-किंग कॉन्ग फाइट है... जैसे ही WAR 2 ट्रेलर देखा, दर्शक जमकर उड़ाने लगे पर्चियां, खूब हुई हुड़दंग

War 2 Trailer Launch Reaction: यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेडे फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है और इसे देखकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर है. इस ट्रेलर में बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सिनेमा के दिग्गज जूनियर एनटीआर की जोरदार टक्कर ने फैंस को बौखला दिया है. 2 मिनट 35 सेकंड के इस ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का ऐसा कॉम्बिनेशन है कि सोशल मीडिया पर #War2 ट्रेंड करने लगा है. दर्शकों का कहना है, "अब होगी असली जंग!" 

'वॉर 2' साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धालीवाल का किरदार निभाकर तहलका मचाया था.इस बार उनके सामने जूनियर एनटीआर हैं, जो अपने बॉलीवुड डेब्यू में एजेंट विक्रम के रूप में एक खतरनाक खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. ट्रेलर में दोनों सितारों के बीच हाई-वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस, तलवारबाजी और समुद्री नाव के दृश्यों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसके अलावा, कियारा आडवाणी का एक्शन और ग्लैमरस अवतार भी ट्रेलर की जान है. उनकी ऋतिक के साथ केमिस्ट्री और एक डांस फेस-ऑफ की झलक ने फैंस को और उत्साहित कर दिया है.

 

 

ट्रेलर में एक इमोशनल मोमेंट भी है, जहां ऋतिक अपने पुराने साथी कैप्टन खालिद रहमानी (टाइगर श्रॉफ) को श्रद्धांजलि देते नजर आते हैं, जिसने फैंस को भावुक कर दिया. यशराज फिल्म्स ने इस ट्रेलर को 25 जुलाई को रिलीज करके ऋतिक और जूनियर एनटीआर के 25 साल के सिनेमाई सफर का जश्न मनाया है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल, और तेलुगु में रिलीज होगी. 

 

 

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं जबरदस्त हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऋतिक और एनटीआर का डांस फेस-ऑफ और एक्शन देखकर रोंगटे खड़े हो गए. यह फिल्म 1000 करोड़ का बिजनेस करेगी!" हालांकि, कुछ फैंस ने टीजर के VFX पर सवाल उठाए थे, लेकिन ट्रेलर ने उनकी सारी शिकायतें दूर कर दी हैं. 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;