WATCH: बिना हेलमेट स्कूटी चलाती दिखी महिला, कंधे पर बैठा था तोता, फिर हुआ...
Advertisement
trendingNow12666055

WATCH: बिना हेलमेट स्कूटी चलाती दिखी महिला, कंधे पर बैठा था तोता, फिर हुआ...

Bengaluru Viral Video: बेंगलुरु की एक महिला बिना हेलमेट स्कूटी चलाती दिखी, जबकि उसके कंधे पर एक तोता बैठा था. यह अनोखा नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ लोगों ने इसे मजेदार बताया, तो कुछ ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर महिला की आलोचना की और सख्त कार्रवाई की मांग की.

WATCH: बिना हेलमेट स्कूटी चलाती दिखी महिला, कंधे पर बैठा था तोता, फिर हुआ...

Bengaluru Traffic Viral Video: बेंगलुरु की सड़कों पर अजीबोगरीब नज़ारे अक्सर देखने को मिलते हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में एक महिला स्कूटी चलाते हुए नजर आ रही है, लेकिन सबसे खास बात ये थी कि उसके कंधे पर एक रंग-बिरंगा तोता बैठा था.

महिला ने न तो हेलमेट पहना था और न ही उसे इस बात की परवाह थी कि खुले आम सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हो रहा है. वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर धड़ाधड़ शेयर होने लगा और लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. कई लोगों को ये नजारा दिलचस्प और अनोखा लगा, तो कुछ ने महिला को हेलमेट न पहनने के लिए आलोचना की.

ये भी पढ़ें: बाघ या हाथी कौन है इंसानों के लिए बड़ा खतरा? जानें चौंकाने वाले आंकड़े
 

सड़क सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल

इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया और यह वयारल हो गई, वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेटं कर रहे है. कुछ लोगों ने इसे "पीक बेंगलुरु मोमेंट" कहा, जबकि अन्य ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर नाराजगी जताई. कई लोगों ने बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए इस पर एक्शन लेने की मांग की.

 

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मची हलचल

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब बेंगलुरु की सड़कों पर ऐसा कोई अनोखा नजारा देखने को मिला हो. 26 फरवरी को भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बाइक सवार बिना हेलमेट के सरजापुर रोड पर सफर कर रहा था, जबकि पीछे बैठी महिला उलटी दिशा में बैठी थी. ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ और लोगों ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी.

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस की प्रतिक्रिया?

इस वीडियो पर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगातार सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को लेकर चिंता जता रहे हैं.

Trending news

;