44 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई थी जिसे देख न सिर्फ कपल सिसक-सिसकर रो रहे थे, बल्कि क्लाइमैक्स देख कपल्स अपनी जान तक देने लगे थे. दूसरी ओर फिल्म रिलीज हुई मेकर्स ने बजट से 10 गुना ज्यादा की कमाई कर ली.
साल 1981 में आई एक फिल्म जिसे, देख कपल्स सुसाइड करने लगे थे। यहां उसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं। उसने भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। इस फिल्म का नाम है 'एक दूजे के लिए'. 44 साल पहले आई इस फिल्म को बालाचंदर ने डायरेक्ट किया था. ये उन्हीं की तेलुगू फिल्म 'मारो चरित्रा' का हिंदी रीमेक थी. इसने कपल्स के दिलों-दिमाग पर इतना गहरा असर डाला था कि वो खुद को वासु और सपना ही समझने लगे थे.
'एक दूजे के लिए' फिल्म से कमल हासन और रति अग्निहोत्री रातोंरात स्टार बने थे. इसमें कमल हासन ने वासु और रति अग्निहोत्री ने सपना का किरदार निभाया था. 44 साल पहले वासु और सपना का भी जलवा देखने को मिला था. 'एक दूजे के लिए' फिल्म की कहानी में तमिल भाषी वासु और उत्तर भारत की रहने वाली सपना है.
दोनों गोवा में एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और एक-दूसरे की भाषा तक नहीं समझ पाते...पर वक्त के साथ वो एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं. जब वासु और सपना अपने प्यार का इजहार करते हैं तो दोनों के घर में कोहराम मच जाता है. लाख कोशिशों के बावजूद जब घरवाले वासु और सपना की शादी के लिए राजी नहीं होते, तो वो आखिर में सुसाइड कर लेते हैं.
फिल्म के क्लाइमेक्स में सपना और वासु एक चट्टान से कूदकर सुसाइड कर लेते हैं. बताया जाता है कि फिल्म रिलीज होने के बाद कपल्स की इसी तरह से मौत की खबरें आने लगीं. कपल्स ने वासु और सपना की तरह ही सुसाइड करने की कोशिश की.
'एक दूजे के लिए' फिल्म इतनी सुपरहिट हुई. लगभग 50 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने तब 10 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. ये फिल्म साल 1981 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में से एक रही थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़