हॉलीवुड अभिनेत्री टिप्पी हेड्रेन, जिन्हें अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्म 'द बर्ड्स' (The Birds) के लिए जाना जाता है, असल जिंदगी में भी खतरनाक जानवरों से डरती नहीं थीं. उन्होंने और उनके पति ने 400 किलो वजनी शेर 'नील' को अपने बेवर्ली हिल्स वाले घर में पाला था. यह शेर उनके घर में पूरी आजादी से घूमता था, स्विमिंग पूल में नहाता और बेटी मेलानी ग्रिफिथ के साथ बेड शेयर करता था. इस परिवार ने फिल्म 'Roar' की तैयारी के लिए ऐसा किया था लेकिन फिल्म के शूटिंग के दौरान 70 लोग घायल हुए और मेलानी की आंख तक चली गई थी.
भूतपूर्व हेवीवेट चैंपियन माइक टायसन अपने गुस्से के लिए तो मशहूर हैं ही, लेकिन उन्होंने अपने घर पर तीन बंगाल टाइगर पाल रखे थे. एक टाइगर 'केन्या' 16 साल तक उनके पास रहा, लेकिन एक दिन एक शख्स उनकी दीवार फांदकर टाइगर के पास पहुंच गया और उसकी बांह बुरी तरह फट गई. इस घटना के बाद टायसन ने टाइगर को छोड़ दिया और खुद माना कि ऐसे जानवरों को कभी पूरी तरह पालतू नहीं बनाया जा सकता.
फ्रांस में परफॉर्म करने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी स्टार जोसफीन बेकर थीं, जिन्होंने एक चीता पाला था जिसका नाम 'चिक्विटा' था. ये चीता हीरे जड़ा कॉलर पहनता था, जोसफीन के साथ गाड़ी में घूमता और उनके बिस्तर में सोता था. इतना ही नहीं, वो स्टेज पर भी उनके साथ परफॉर्म करता और कई बार ऑर्केस्ट्रा में कूद कर हलचल मचा देता.
शोमैन जोड़ी सीगफ्राइड और रॉय हॉर्न ने दशकों तक सफेद शेरों और बाघों के साथ परफॉर्म किया. लेकिन 2003 में उनके शो के दौरान 400 किलो का बाघ 'मंटाकोर' ने रॉय हॉर्न की गर्दन पर हमला कर दिया जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी और नस कट गई. रॉय ने इसे अपनी गलती बताया और मंटाकोर को "महान जानवर" कहा. वह बाघ 17 साल की उम्र तक उनके साथ ही रहा.
1969 में जॉन रेंडल और एंथनी बॉर्के नाम के दो दोस्तों ने हारड्स स्टोर से एक शेर खरीदा और उसका नाम 'क्रिश्चियन' रखा. वह उनके चेल्सी वाले फ्लैट में आराम से रहता था और फर्नीचर स्टोर में घूमता था. लेकिन जब वह बड़ा हो गया तो उन्होंने उसे केन्या के जंगल में छोड़ दिया. एक साल बाद जब वे उससे मिलने पहुंचे तो शेर उन्हें पहचान गया और तीनों की मुलाकात बेहद भावुक रही.
ट्रेन्डिंग फोटोज़