Shahrukh Khan Mannat: बॉलीवुड के किंग खान अब अपने आलीशान घर मन्नत को छोड़ने वाले हैं. कुछ दिनों के लिए शाहरुख खान पत्नी गौरी खान और तीनों बच्चों के साथ किराए के मकान में रहेंगे. दरअसल, मन्नत में रेनोवेशन का काम होगा, इसलिए उन्हें उसे छोड़ना पड़ा है. जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग में दो मंजिलें और जोड़ी जाएंगी.
Shahrukh Khan Mannat: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के मुंबई स्थित 'मन्नत' में रेनोवेशन का काम होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि जब तक मन्नत में काम होगा, तब तक उनके पूरे परिवार को घर खाली करना होगा. इस दौरान पूरा परिवार किराए पर रहेगा. जानकारी के अनुसार, 'मन्नत' के काम में करीब 2 साल का वक्त लगेगा. बता दें कि समंदर किनारे स्थित किंग खान का बंगला 27 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है.
जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान का ये बंगला यानी मन्नत साल 1914 में बना ये बैंडस्टैंड पर ग्रेड 2-बी हेरिटेज स्ट्रक्चर है. इसका रेनोवेशन कराने के लिए शाहरुख खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से इसकी मंजूरी ली है. दरअसल, संपत्ति के ग्रेड 2-बी हेरिटेज में उन प्रॉपर्टी, साइट और स्पेस को विरासत का दर्जा दिया जाता है, जिसका सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्किटेक्चुअल महत्व हो. बता दें कि साल 1995 में पब्लिश ग्रेटर मुंबई के हेरिटेज साइट्स की पहली लिस्ट में शाहरुख की संपत्ति का ग्रेड-3 हेरिटेज स्ट्रक्चर के रूप में चिन्हित किया गया था.
वहीं साल 2006 में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की मुंबई हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी (MHCC) ने शाहरुख खान की संपत्ति को ग्रेड 2-बी स्ट्रक्चर में अपग्रेड कर दिया था. MHCC को सौंपी गई 2006 में रिपोर्ट पर रिव्यू नोट के अनुसार, शाहरुख खान की संपत्ति को अपग्रेड करने के पीछे 'समुद्र तटीय विला के रूप में आर्किटेक्चुअल वैल्यू और शाहरुख खान के साथ एसोसिएशन वैल्यू' था.
बता दें कि शाहरुख खान ने 24 साल पहले साल 2001 में ये संपत्ति खरीदी थी. एक्टर को इस संपत्ति के स्ट्रक्चर में कोई भी परिवर्तन करने की अनुमति नहीं थी. इसलिए उन्होंने ऑरिजनल विला के पीछे 6 मंजिला इमारत बनवाई और इसका नाम मन्नत रखा. दरअसल, उनकी ये संपत्ति अरब सागर तक फैली हुई है. इस पट्टी के सबसे अंत में बांद्रा किले के खंडहर हैं. समुद्र की निकटता को देखते हुए संपत्ति मालिकों को MCZMA की मंजूरी लेनी पड़ती है. इसके साथ ही नगर निगम और कोर्ट से भी मंजूरी लेनी पड़ती है.
शाहरुख खान के मन्नत में रेनोवेशन में एनेक्सी में दो मंजिलें और जोड़ी जाएंगी, जिससे निर्मित क्षेत्र 616.02 वर्ग मीटर बढ़ जाएगा. इसी के साथ संपत्ति की ऊंचाई बढ़ जाएगी, जिसके कारण से MCZMA की मंजूरी लेना जरूरी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़