Bollywood Blockbuster Movie: हिंदी सिनेमा के हर दौर में कॉमेडी फिल्में बनती रही है. बस वक्त के साथ इन फिल्मों का अंदाज और बनाने का तरीका बदल गया. पुरानी फिल्मों में भी कुछ ऐसी मजेदार कहानियां मिलती हैं जो आज भी लोगों को खूब गुदगुदाती हैं. उन फिल्मो के बाद भी कई और फिल्में आईं, लेकिन कुछ फिल्मों की कॉमेडी इतनी जबरदस्त रही कि आज भी देखने बैठो तो हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.
कॉमेडी फिल्में लोगों को खूब पसंद आती हैं. अगर मूड खराब हो तो अच्छा करने के सबसे अच्छा ऑप्शन कॉमेडी फिल्में ही होता है या बोर हो रहे हो तो कॉमेडी फिल्म बोरियत को मिनटों में गायब कर देती हैं. अगर आप भी ऐसी कोई कॉमेडी फिल्म देकर अपनी बोरियत को दूर भगाना चाहते हैं और मूड अच्छा करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही शानदार कॉमेडी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भले ही सालों पहले आई थी, लेकिन आज भी अगर उसे देखने बैठो तो हंसते-हंसते पेट में दर्द हो जाता है.
हम यहां 18 साल पहले यानी 2007 में आई बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘पार्टनर’ की बात कर रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था. डेविड धवन अपनी मजेदार और फैमिली एंटरटेनर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में सलमान खान और गोविंदा की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. दोनों की कॉमेडी और केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब हंसाया. इनके अलावा फिल्म में कैटरीना कैफ और लारा दत्ता ने भी अपने-अपने किरदारों को बेहद खूबसूरती के साथ दर्शकों के सामने पेश किया था.
ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘Hitch’ से इंस्पायर थी, लेकिन इसे पूरी तरह देसी अंदाज में पेश किया गया था. फिल्म में प्रेम (सलमान खान) एक लव गुरु होता है, जो दूसरों को प्यार के टिप्स देता है. वहीं, भास्कर (गोविंदा) एक सीधा-सादा इंसान होता है, जो अपनी ऑफिस की मालकिन प्रिया (कैटरीना कैफ) से प्यार करता है. भास्कर की मासूमियत और अजीब हरकतें उसके रास्ते में रुकावट बनती हैं. प्रेम उसकी मदद करता है. इस दौरान प्रेम को भी नैन (लारा दत्ता) से प्यार हो जाता है. कहानी में कॉमेडी, प्यार, इमोशनल सब देखने को मिलता है.
विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट करीब 28 करोड़ रुपये था, जो उस समय के हिसाब से मीडियम रेंज का माना जाता था. लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. भारत में इसने करीब 60 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. वहीं, वर्ल्डवाइड मिलाकर करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये 2007 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक थी. फिल्म की कॉमेडी, गानों और सलमान-गोविंदा की शानदार टाइमिंग ने इसे सुपरहिट बना दिया था, जिसका आज भी पसंद किया जाता है.
IMDb पर इस फिल्म को 5.8/10 की रेटिंग मिली है. हालांकि रेटिंग ज्यादा नहीं है, लेकिन इस फिल्म को उस समय काफी पसंद किया गया था और आज भी किया जाता है. ये फिल्म उन लोगों के लिए एकदम सही है जो हंसी-मजाक और हल्का-फुल्का कंटेंट देखना पसंद करते हैं. ये फिल्म कई ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न प्राइम वीडियो, यूट्यूब, जी5 पर देख सकते हैं. अगर आप सलमान खान और गोविंदा के फैन हैं तो आपे इस फिल्म को कई बार जरूर देखा होगा. तो इस वीकेंड भी आप इसको देखकर अपने बोरियर दूर कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़