Youtube Most Bold Movie: वैसे तो आज के समय में फिल्मों में बोल्ड, इंटीमेट और किसिंग सीन आम बात हो चुकी हैं, लेकिन एक वक्त था जब पर्दे या घर पर टीवी पर इन सब चीजों देखना बड़ी शर्म की बात हुआ करती थी. आज हम आपको आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सालों पहले इन बंदिशों को तोड़ा था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप हो गई थी, लेकिन अब इसकी गिनती यूट्यूब की सबसे बोल्ड फिल्मों में होती है.
गांव का माहौल, वहां की जिंदगी, वहां के लोग और उनकी सोच बनी एक फिल्म, जो समाज में महिलाओं की स्थिति पर कई सवाल उठाती है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक महिला की सुंदरता पूरे गांव में चर्चा का विषय बन जाती है. उसकी जिंदगी में कई मुश्किल मोड़ आते हैं और वे आदमियों के वर्चस्व वाले माहौल में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती है. फिल्म में सामाजिक कुरीतियों, महिलाओं के शोषण और उन पर होने वाले दबावों को बड़े सेंसिटिव तरीके से दिखाया गया है.
हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो 9 साल पहले यानी 2016 में आई थी, जिसको पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन ये दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई, क्योंकि फिल्म में कुछ ऐसे सीन थे, जिनको देखने के बाद महिलाओं को भी अनकंफर्टेबल फील होने लगा था. इस फिल्म का नाम 'भौरी' है. इसका निर्देशन जसबीर भाटी ने किया था, जबकि कहानी जगत भूषण सिंह और मंजीत महिपाल ने लिखी थी. इसमें एक साथ कई कलाकार नजर आए थे.
इन कलाकारों में माशा पौर, रघुबीर यादव, शक्ति कपूर, आदित्य पंचोली, कुनीका, मोहन जोशी और विक्रांत राय जैसे सितारों के नाम शामिल है. फिल्म की कहानी 23 साल की एक महिला भौरी के ईद-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी एक 45 साल के बीमार शख्स से कर दी जाती है. भौरी की कहानी की शुरुआत एक त्रासदी से होती है, जब उसकी सुंदरता गांव के कई पुरुषों के लिए लालच बन जाती है. पति के बीमार पड़ने के बाद गांव के दबंग नेता उसे पाने की कोशिश करते हैं.
फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक महिला अपनी इच्छा के खिलाफ समाज के दबाव और लालच का सामना करती है. ये महिलाओं के अधिकार और आजादी पर एक भारी मैसेज देती है. ये एक लो बजट फिल्म थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली. हालांकि, इसकी कहानी और बोल्ड सीन पर उस समय काफी विवाद हुआ था. इसमें गांव की जिंदगी की सच्चाई और वहां की समस्याओं को बेहद वास्तविक ढंग से लोगों के सामने पेश किया था, लेकिन वे इससे जुड़ नहीं पाए.
हालांकि, फिल्म की सिनेमैटिक स्टाइल ने क्रिटिक्टस को काफी इंप्रेस किया था. सिनेमाघरों में फ्लॉप होने के कुछ समय बाद इसको को यूट्यूब पर रिलीज किया गया, जहां इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. दमदार अभिनय और बोल्ड सीन के चलते ये यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में एक बन गई. आज भी इसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं और ये ट्रेंडिंग में रहती है. साथ ही 18 साल से नीचे के बच्चों को इस फिल्म से दूर रहने की सहाल दी जाती है, क्योंकि इसमें काफी बोल्ड सीन हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़