Most Expensive Punjabi Song: भले ही बॉलीवुड में कितने ही पार्टी टाइप गाने आते हैं, जिनपर आप थिरकना चाहते हैं. लेकिन पंजाबी गानों का अपना अलग स्वैग होता है. फिर चाहे पार्टी हो या शादी पंजाबी गानों का बोलबाला हमेशा रहता है. वैसे तो आपने कई पंजाबी गाने सुने होंगे लेकिन आज इस रिपोर्ट में हम जिक्र करेंगे उस पंजाबी गाने की जिसे बनाने में लाखों रुपये खर्च हुए. चलिए जानते हैं कि आखिर वो गाना कौन सा था?
साल 2016 में आया पंजाब का अबतक का सबसे महंगा गाना है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 48 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक एलबम 'एल सुएनो' को सबसे महंगे पंजाबी गाने का टैग मिला हुआ है.
बताया जाता है कि इस पूरे गाने को यूनाइटेड किंगडम में शूट किया गया था. वहीं इसका डायरेक्शन कवर सिंह ने किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो इस गाने को बनाने में 85 लाख रुपये लगे थे.
ये गाना है 'एल सुएनो'. इस गाने में दिलजीत दोसांझ ने वैनेसा काल्डेरोन नाम की हीरोइन के साथ रोमांस किया था. गाने में दोनों की केमेस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था.
दिलजीत दोसांझ के गाने 'एल सुएनो' का मतलब भी काफी खूबसूरत है. बता दें कि इस गाने को लल्ली मुंडी ने लिखा है. अगर 'एल सुएनो' के मीनिंग की बात करें तो इसका मतलब सपना होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़