घर में पौधा लगाना बेहद शुभ होता है. पौधे लगाने से घर में पॉजिटिविटी आती है, वहीं घर की खूबसूरती भी बढ़ती है. वहीं घर में मनी प्लांट लगाना बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने से घर में पैसों की बरकत होती है. कहा जाता है जितना लंबा मनी प्लांट का पौधा होगा घर में पैसों का आगमन भी उतना ही ज्यादा होगा. आइए जानते हैं घर में मनी प्लांट पौधा लगाने का सही और स्टेप बाय स्टेप तरीका.
पानी की बोतल में पानी प्लांट लगाने के लिए सबसे पहले किसी मनी प्लांट के पौधे से हार्ट वाली टहनी काट लें.
अब बोतल के साइज के अनुसार मनी प्लांट की टहनी को कांट लें. टहनी बोतल से थोड़ी लंबी होनी चाहिए.
बोतल में जितना हिस्सा टहनी का पानी में होगा उस हिस्से तक मनी प्लांट की पत्तियों को काट लें. इसके बाद टहनी को बोतल में डाल दें. टहनी को पानी की बोतल से लगभग 1 इंच ऊपर ही रखें नहीं तो टहनी नीचे गलत सकती है.
टहनी डालने के बाद अब बोलत में पानी डाल दें. ध्यान रखें आपको बोलत पूरी नहीं भरनी है. बोतल का एक चौथाई हिस्सा खाली रखना है. आपकी बोतल का छेद बड़ा होना चाहिए. ताकि पानी बदलने के लिए मनी प्लांट को आसानी से निकाल सकें.
मनी प्लांट लगाने के शुरूआत में हर 5 दिन में पानी बदलते रहें, जैसे ही मनी प्लांट में जड़ नजर आने लगे तो आप फिर 7 दिनों के अंदर पानी बदलें. जैसे-जैसे पौधा ग्रो करे आप पानी बदलने का समय बढ़ाकर 10 से 15 दिन कर सकते हैं.
मनी प्लांट का पौधा तेजी से ग्रो करें इसके लिए आप पानी में डीएपी खाद को डाल सकते हैं. खाद के 4 से 5 दाने डालने से पौधा तेजी से ग्रो करेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़