Lost China diver survives 5 days underwater: एक शख्स भयानक गहरी नदी में पांच दिन फंसा रहा और फिर भी जिंदा बच गया. उसके रेस्क्यू की कहानी वायरल हो रही है. मामला 19 जुलाई का है, जब चीन के हुनान प्रांत निवासी स्कूबा डाइवर वांग अपने दोस्त के साथ नदी में गोता लगाने के महज 5 मिनट बाद लापता हो गया था. करीब 70 से 80 मीटर गहरी नदी से नीचे जिंदा लौटना किसी चमत्कार से कम नहीं है. आइए जानते हैं रेस्क्यू की कहानी.
40 साल के वांग को लोग 'चमत्कारी' मेंढक-मानव कहने लगे हैं. गहरे पानी में उसका जिंदा रहना सबको अचंभा लग रहा है. वो कैसे बाहर आया ये बताने से पहले आप जान लीजिए कि बचावकर्मियों के साथ उसके पहले शब्द थे- 'क्या तुम्हारे पास सिगरेट है?' नदी कई दर्जन मीटर गहरी है जिसकी सतह से करीब 9 मीटर नीचे एक जटिल प्राकतिक गुफा प्रणाली का एंट्री गेट है. पुलिस ने फौरन सर्च ऑपरेशन शुरू किया और शियांगशी शुगुआंग बचाव दल और दक्षिणी चीन के गुआंगशी के बैसे शहर के एक्सपर्ट्स को बुलाया था.
बैसे से आई एक्सपर्ट्स गोताखोरों की टीम ने गुफा में दो बार काफी गहराई में गोते लगाए, उसे तलाशने की कोशिश की. शुरुआती प्रयास नाकाम रहे. दूसरी कोशिश के दौरान, बचावकर्मियों को किसी के चट्टानों पर दस्तक देने जैसी आवाज सुनाई दी. उन्होंने तुरंत सतह पर मौजूद टीम को नाव का इंजन बंद करने को कहा ताकि वो दोबारा वैसी आवाज़ सुनकर ये जान सकें कि वो आवाज कहां से आ रही थी? लेकिन वांग अंदर जिंदगी की जंग में जुटा था, वो निढाल था ऐसे में आवाज वापस नहीं आई.
गोताखोर फिर करीब 130 मीटर की गहराई तक पहुंचे, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. हालांकि, वापस ऊपर जाते समय, लगभग 100 मीटर के निशान पर, उन्हें मिशन के कामयाब होने का पहला क्लू मिला. ज़ियांगशी शुगुआंग बचाव दल के कप्तान तियान यांगलिन ने ज़ियाओज़ियांग मॉर्निंग हेराल्ड को बताया कि जब गुफा गोताखोर पास आए, तो वांग ने चट्टानों पर दस्तक दी. लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. वांग ने उन्हें अपने नीचे से तैरते हुए गुफा के गहरे हिस्सों की ओर जाते हुए भी देखा. जैसे ही उनका ऑक्सीजन स्तर केवल 4 प्रतिशत तक गिरा, वांग ने गोताखोरों को वापस आते देखा और एक टॉर्च लहराई जिसे उन्होंने चार्ज करके रखा था. वो ऑक्सीजन की थैली छोड़कर पानी में कूद गए. इस तरह उनकी लोकेशन मिली और बचाव हुआ.
रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने कहा, 'वह क्षण उनके लिए आखिरी मौका था. वांग गुफा के एक खोखले हिस्से में शरण पाकर बच निकलने में कामयाब रहे, वहां सांस लेने भर की हवा का इंतजाम था. कुछ उपकरण थे जो सही हालत में काम करते रहे जिससे गहरे पानी में होने के बावजूद उन्हें सांस लेने की जगह मिली. वांग ने कई दिन मछलियां खाकर अपनी जान बचाई.
बाद में उन्होंने बताया कि गलती से गुफा में घुसने के बाद, समय का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा. उसने बस उम्मीद का दामन नहीं छोड़ा था. वांग की हालत अच्छी थी इसलिए वे बिना स्ट्रेचर के एम्बुलेंस तक पैदल चलकर गए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़