साल 2025 में बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन आज हम आपको बताएंगे उन 7 फिल्मों के बारे में जिसने में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई हुई.
Highest Earning Films Of 2025: 2025 में अभी तक बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले 6 महीनों में कौनसी फिल्में सबसे सुपरहिट रहीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. हम इस रिपोर्ट में आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में विक्की कौशल की 'छावा' से लेकर सलमान खान की 'सिकंदर' तक के नाम शामिल हैं...
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का. इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आई थीं. जबकि अक्षय खन्ना विलेन के किरदार में थे. फिल्म को फैंस का बहुत प्यार मिला. इतना ही नहीं, फिल्म ने रिलीज होने के तीसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 के क्लब में एंट्री कर ली. वहीं, अगर 'छावा' ने कुल 615 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
साल 2025 में अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने दर्शकों को खूब हंसाया. इसमें अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख भी लीड रोल में नजर आए थे. यह साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. 255 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जल्द ही बजट भी पार कर लेगी और प्रॉफिट में आ जाएगी.
हाईएस्ट अर्निंग फिल्मों की लिस्ट में अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का भी नाम शामिल है. यह पिक्चर पहले 5 दिनों में ही अपना बजट निकालने में कामयाब हो गई थी.इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. बॉक्स ऑफिस पर भी 'रेड 2' ने अच्छी कमाई की. अजय देवगन स्टारर फिल्म ने भारत में 171 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस किया. जबकि वहीं दुनियाभर से 234.9 करोड़ की कमाई हुई है.
साल 2025 में आई आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा रहा है. क्रिटिक्स से मूवी को अच्छे रिव्यूज मिले. बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे जमीन पर' ने जमकर ने धूम मचाई और लगभग 162 करोड़ रुपये की कमाई कर ली.
अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' भी इस साल की शुरुआत में आई थी. इस मूवी से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में कदम रखा. अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के डायरेक्शन में बनी 'स्काई फोर्स' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. इसमें अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी इस लड़ाई में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर का रोल प्ले किया था. उसके अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे भी लीड रोल में नजर आए थे. अक्षय की इस फिल्म ने भारत में लगभग 94 करोड़ रुपये की कमाई की.
साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' का नाम भी शामिल है. उनकी फिल्म ने भारत से सिर्फ 135 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं दुनियाभर से 184.6 करोड़ का कलेक्शन हुआ था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़