Advertisement
trendingPhotos2864792
photoDetails1hindi

2 घंटा 43 मिनट की वो फिल्म,OTT पर आते ही 24 घंटे में बनीं नंबर 1, बॉक्स ऑफिस पर लग गया था फ्लॉप का ठप्पा

Flop Film Trending on OTT: साल 2025 की एक और फिल्म ओटीटी पर आ गई है. ये फिल्म बीते कई साल से सीक्वेल के रूप में बॉक्स ऑफिस पर लौट रही है. इस बार भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के बाद भी फ्लॉप का ठप्पा लगा. बावजूद इसके ये मूवी ओटीटी पर टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है. 

 

वो फ्लॉप फिल्म

1/5
वो फ्लॉप फिल्म

2 घंटा 43 मिनट की इस फिल्म का नाम 'हाउसफुल 5ए' है. ये फिल्म मल्टीस्टार हैं. इसमें इसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जेनेलिया सहित 20 सितारे है. मूवी का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है.

क्या है हाउसफुल 5 की कहानी?

2/5
क्या है हाउसफुल 5 की कहानी?

हाउसफुल 5 ए की कहानी एक क्रूज शिप से शुरू होती है. जहां एक अरबपति अपने 100वें जन्मदिन के मौके पर अपनी पूरी संपत्ति जॉली नाम के व्यक्ति को देने की घोषण करता है. बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब एक नहीं तीन लोग अक्षय कुमार,रितेश देशमुख और अभिषेक खुद को जॉली बताते हैं.

2 घंटा 43 मिनट की मूवी

3/5
2 घंटा 43 मिनट की मूवी

 इस भ्रम के दौरान ही अरबपित की हत्या कर दी जाती है. इसके बाद फिल्म की स्टोरी में एक रहस्यमय मोड़ आता है. दो पुलिस अधिकारी इस मर्डर की जांच करने आते हैं. जिसके बाद मूवी में जो हंगामा होता है तो वो देखने लायक है.

बजट 240 करोड़ कलेक्शन 218.33 करोड़

4/5
 बजट 240 करोड़ कलेक्शन 218.33 करोड़

ये फिल्म थिएटर में 6 जून को आई थी. जिसका बजट 240 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन sacnilk के मुताबिक करीबन 288.58 करोड़ है. जबकि भारत में 218.33 करोड़ का कलेक्शन किया. ये फिल्म वर्ल्डवाइड भले ही बजट से थोड़ा सा ज्यादा कलेक्शन कर पाई लेकिन, इसे बॉक्स परफॉर्मेंस को देखकर फ्लॉप ही कंसीडर किया जा रहा है.

नंबर एक पर कर रही ट्रेंड

5/5
नंबर एक पर कर रही ट्रेंड

हालांकि, इस फिल्म की किस्मत ओटीटी पर आते ही खुल गई. ये मूवी 1 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हुई और आते ही नंबर 1 पर महज 24 घंटे में ट्रेंड करने लगी. जिसने कई फिल्मों को मात दे दी है.इस को आईएमडीबी पर सबसे खराब रेटिंग 3.5 मिली है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;