Advertisement
trendingPhotos2855229
photoDetails1hindi

'घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही....' कहने वाला याद है वो नेशनल क्रश स्टार, हिट होने के बाद कहलाया मनहूस, हो गया गुमनाम

2000 Actor Jugal Hansraj: आज हम आपको एक ऐसे सितारे के बारे में बताएंगे जो पहली ही फिल्म में लीड हीरो बना और रातोंरात नेशनल क्रश बन गया. उनके चॉकलेटी लुक और मासूमियत ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.लेकिन, बॉलीवुड में एक उभरते हुए सितारे का सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. हालांकि, आज भी दर्शक हिंदी फिल्मों में निभाए गए किरदारों के लिए उन्हें याद करते हैं.

याद है ये एक्टर?

1/5
याद है ये एक्टर?

ये एक्टर जुगल हंसराज है. जुगल हंसराज बॉलीवुड में उन एक्टरों में से एक रहे जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग मुकाम हासिल करने की भरसक कोशिश की. लेकिन कई बार किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.फिर भी, उन्होंने हार नहीं मानी और एक्टिंग, निर्देशन और लेखन जैसे अलग जॉनर में अपनी छाप छोड़ी. उनकी नीली आंखों और मासूमियत का जादू आज भी फैंस के दिलों में बरकरार है.

बचपन में छा गए थे

2/5
बचपन में छा गए थे

जुगल हंसराज का जन्म 26 जुलाई 1972 को मुंबई, महाराष्ट्र में पूर्व क्रिकेटर प्रवीण हंसराज के घर हुआ. जुगल ने पिता की विरासत को छोड़कर एक्टिंग करने का फैसला लिया. 10 साल की में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की.फिल्म 'मासूम' जो कि साल 1983 में आई, उन्होंने उसमें अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया. नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने के बावजूद जुगल को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला.

वो गाना जो हर किसा का आज भी फेवरेट

3/5
वो गाना जो हर किसा का आज भी फेवरेट

जुगल ने फिल्म 'आ गले लग जा' से बतौर मुख्य अभिनेता डेब्यू किया. उर्मिला मातोंडकर के साथ उनकी जोड़ी तो पसंद की गई.इसके बाद 1997 में 'पापा कहते है' फिल्म में मयूरी कांगो के साथ आई फिल्म की खूब चर्चा हुई. यहां तक कि इसका गाना 'घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही' गाना काफी पॉपुलर हुआ था. जुगल को हिंदी फिल्मों में बतौर अभिनेता पहचान 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहब्बतें' से मिली. जिसमें उन्होंने समीर शर्मा का किरदार निभाया था.फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश की.इसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों के होने के बावजूद जुगल को उनके किरदार की वजह से दर्शकों से प्यार मिला.

 

हिट होने के बाद कहलाया मनहूस

4/5
हिट होने के बाद कहलाया मनहूस

समीर का किरदार आज भी दर्शक भूल नहीं पाए हैं. फिल्म में उनके अपोजिट किम शर्मा थी. फिल्म में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने सराहा. असल जिंदगी में उनके डेटिंग की अफवाहें भी उड़ी. लेकिन, दोनों की ओर से इसे कभी स्वीकार नहीं किया गया. फिल्म विशेषज्ञ के अनुसार, जुगल जब अपने करियर के पीक पर थे तो उन्होंने 40 फिल्में साइन की. लेकिन, इनमें से ज्यादातर फिल्में पूरी नहीं हो पाईं या रिलीज नहीं हुईं. इस वजह से उन्हें बॉलीवुड में 'मनहूस' भी कहा गया. हालांकि, एक्टर कभी भी इन तानों से प्रभावित नहीं हुए.

अब दिखते हैं ऐसे

5/5
अब दिखते हैं ऐसे

एक्टर का मानना है जो आपकी किस्मत में होता है, वह होता है.साल 2025 में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' में जुगल ने वापसी की. फिल्म को दर्शकों से रिस्पोंस कुछ अच्छा नहीं मिला. फिल्म की कहानी और अभिनय के लिए जुगल और सह-कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. जुगल पत्नी जैस्मीन और पूरे परिवार के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं. हालांकि, काम के सिलसिले में वह अक्सर भारत का रूख करते हैं. (इनपुट- एजेंसी)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;