Bollywood Superhit Song: एक समय था जब भारतीय सिनेमा में शानदार सेट, कला, इमोशंस, म्यूजिक और डांस का ऐसा संगम देखने को मिलता था, जो दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाता था. उस दौर के कई गाने न सिर्फ सुनने में अच्छे लगते थे, बल्कि उन्हें देखने का एक्सपीरियंस ही बेहद खास होता था. आज हम आपको एक ऐसे ही गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने रिलीज होते ही लोगों का ऐसा दिल जीत लिया था, लगे हाथ गाने के 20 लाख से भी ज्यादा कैसेंट्स बिक गए थे.
आज हम आपको जिस गाने के बारे में बताने जा रहे हैं वो अपनी धुन और बोल के साथ-साथ अपनी शानदार प्रेजेंटेशन के लिए पसंद किया जाता है. गाने के वीडियो में भव्य सेट, खूबसूरत आउटफिट्स और दमदार कोरियोग्राफी ने इसे और खास बना दिया. म्यूजिक में तबले की थाप, सितार की मधुर आवाज, सारंगी जैसे ट्रेडिशनल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया गया, जिससे इसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराई झलकती है. खास बात ये है आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है.
खास बात ये है कि इस गाने को तैयार करने में महीनों की मेहनत लगी है और भारी रकम खर्च हुई है, जिसके बाद ये बॉलीवुड का सबसे आइकॉनिक गाना बना. हम बात कर रहे हैं 23 साल पहले यानी 2002 में आई फिल्म 'देवदास' के सबसे फेमस गाने 'मार डाला' की. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति और के.के. ने अपनी आवाज दी, म्यूजिकर इस्माइल दरबार ने दिया और बोल नुसरत बद्र ने लिखे. ये गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है, जिन्होंने फिल्म में चंद्रमुखी के किरदार से दर्शकों का दिल जीता.
गाने के वीडियो में माधुरी दीक्षित की खूबसूरती और अकादारी का कोई जवाब नहीं है. इसकी जबरदस्त कोरियोग्राफी ने इस गाने को एक यादगार गाना बना दिया. खास बात ये है कि इस गाने के सेट को बनाने में करीब ₹12 करोड़ खर्च हुए थे, जो उस दौर में बहुत बड़ी रकम थी. इतना ही नहीं, गाने में माधुरी ने जो लहंगा पहना था, वो एक असली शीशे के काम वाला भारी भरकम लहंगा था, जिसका वजन लगभग 10 किलो था. इसको मशहूर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया था.
इस लहंगे को तैयार करने में 2 महीने का समय लगा था. ये लहंगा इतना खास था कि इसे 2015 में लंदन के Victoria & Albert Museum में The Fabric of India एग्जिबिशन में भी शामिल किया गया था. रिलीज के बाद ये गाना दर्शकों का सबसे पसंदीदा गाना बन गया. शास्त्रीय संगीत प्रेमियों ने इसे खूब पसंद किया. इस साल इस गाने के कम से कम 18 से 20 लाख कैसेट्स बिके थे और इस गान ने उस साल के 10 चार्टबस्टर गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर अपनी जगह बनाई थी. लोग इस बार-बार सुनते थे.
इस गाने को कई अवॉर्ड्स मिले और आज भी ये गाना भारतीय सिनेमा के सबसे खूबसूरत और यादगार गाना में गिना जाता है, जिसे लोग बार-बार सुनना पसंद करते हैं. वहीं, अगर फिल्म की बात करें तो इसको संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. इसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म की कहानी शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के फेमस उपन्यास पर आधारित थी. करीब 50 करोड़ के बजट में बनी ये उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी और इसने लगभग 168 करोड़ की कमाई की थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़