Advertisement
trendingPhotos2879366
photoDetails1hindi

मोगरा के पौधे में डालें चावल का पानी, फूलों से लद जाएगा गमला

मोगरा के सफेद फूल ना केवल खूबसूरत लगते हैं बल्कि फूलों से आने वाली भीनी-भीनी खुशबू तनाव को भी कम करते हैं. अधिकतर लोग गमले में मोगरा का प्लांट लगाते हैं लेकिन फूल नहीं खिलते हैं. मार्केट में मिलने वाली खाद डालने के बाद भी फूल खिलने का नाम नहीं लेते हैं. अगर आपके पौधे में भी फूल नहीं आ रहे हैं तो आप इस उपाय को सकते हैं. 

मोगरा के प्लांट में डाले चावल का पानी

1/5
मोगरा के प्लांट में डाले चावल का पानी

आप  मोगरा के पौधे में चावल का पानी डाल सकते हैं. चावल का पानी डालने से पौधे में फूल आने शुरू हो सकते हैं. आइए जानते हैं चावल का पानी कैसे डालें और क्यों डालें. 

खाद की जगह चावल का पानी क्यों डालें

2/5
खाद की जगह चावल का पानी क्यों डालें

चावल के पानी में स्टार्च, अमीनो एसिड और विटामिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि पौधे की ग्रोथ में मददगार होते हैं. चावल के पानी में मौजूद स्टार्च मिट्टी में मौजूद सूक्ष्मजीवों को भोजन देने का काम करते हैं जिससे मिट्टी की क्वालिटी में सुधार आता है. पोटेशियम और फास्फोरस फूलों के विकास में मदद करते हैं. 

 

चावल का पानी कैसे बनाएं

3/5
चावल का पानी कैसे बनाएं

चावल का पानी बनाने के लिए आप चावल पकाने से पहले जब आप चावल पानी में धोते हैं तो वह पानी एक बर्तन में स्टोर कर लें. इसके अलावा आप चावल के पकाने के बाद बचे हुए पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मांड निकालने के बाद उसे ठंडा कर लें. 

 

चावल के पानी का कैसे करें इस्तेमाल

4/5
चावल के पानी का कैसे करें इस्तेमाल

चावल के पानी को आप सीधे मिट्टी में डाल सकते हैं. जरूरी है सारा पानी एक ही बार में मिलाएं. आप पानी को हफ्ते भर में मिट्टी में डाल सकते हैं. 

 

फूल खिलने लग जाएंगे

5/5
फूल खिलने लग जाएंगे

चावल का पानी डालने से ना केवल पौध ग्रो करेगा बल्कि आपको नई कलियां दिखनी शुरू हो जाएगी. कलियां आने पर आपका गमला फूलों से भर जाएगा. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;