Advertisement
trendingPhotos2879330
photoDetails1hindi

Airtel प्लान्स में मिलेगा नेटफ्लिक्स-प्राइम-हॉटस्टार सब फ्री, साथ में ढेर सारा डेटा

Airtel Plans with Data & OTT : अगर आप भी ढेर सारे डेटा के साथ ओटीटी बेनिफिट्स का फायदा उठाना चाहते हैं, तो एयरटेल के ये बेहतरीन प्लान्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें हर रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर और डेटा वेरिएंट के प्लान मिलते हैं. तो ये ऑफर्स डिटेल्स बिल्कुल मिस ना करें.

 

Airtel ₹838 वाला रिचार्ज प्लान

1/6
Airtel ₹838 वाला रिचार्ज प्लान

यह रिचार्ज प्लान 56 दिन तक चलता है, जिसमें 3GB डेटा मिलता है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी. साथ में अमेजन प्राइम लाइट का फ्री एक्सेस भी मिलता है.  

 

Airtel ₹598 वाला प्लान

2/6
Airtel ₹598 वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी की सेवा देता है. इसमें हर दिन 2GB डेटा का ऑफर और अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस भी देते है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स बेसिक और जियो हॉटस्टार सुपर का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.

 

Airtel ₹449 रिचार्ज प्लान

3/6
Airtel ₹449 रिचार्ज प्लान

इसमें 28 दिन की वैलिडिटी आती है. आपको हर दिन 3GB डेटा मिलता है. साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप का एक्सेस मिलता है.

 

Airtel ₹399 का रिचार्ज प्लान

4/6
Airtel ₹399 का रिचार्ज प्लान

एयरटेल के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. आपको हर दिन 2.5GB का डेटा और मनोरंजन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

 

Airtel ₹398 प्लान

5/6
Airtel ₹398 प्लान

यह प्लान 28 दिन तक चलता है और हर रोज 2GB डेटा दिया जाता है. साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.

 

Airtel ₹279 रिचार्ज प्लान

6/6
Airtel ₹279 रिचार्ज प्लान

यह एयरटेल का एक डेटा पैक प्लान है. इसमें यूजर्स को एक महीने की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा मिलता है. साथ ही इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स बेसिक, जी 5 प्रीमियम और जियो हॉटस्टार का एक्सेस मिलता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;