Advertisement
trendingPhotos2879035
photoDetails1hindi

₹2800000 करोड़ का बैंक बैलेंस, ₹15000 करोड़ का सबसे महंगा घर...इतनी दौलत चाहे तो एक झटके में खरीद लें पूरा पाकिस्तान; भारत का सबसे अमीर परिवार

जिस रफ्तार से भारत तरक्की कर रहा है, उसी रफ्तार से देश के अमीरों की दौलत भी बढ़ रही है. भारत के अमीर परिवारों की ताजा लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में टॉप पर फिर से अंबानी परिवार परिवार का दबदबा है.

India wealthiest Family

1/6
 India wealthiest Family

India wealthiest Family: जिस रफ्तार से भारत तरक्की कर रहा है, उसी रफ्तार से देश के अमीरों की दौलत भी बढ़ रही है. भारत के अमीर परिवारों की ताजा लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में टॉप पर फिर से अंबानी परिवार परिवार का दबदबा है. इस परिवार के पास 28.23 लाख करोड़ रुपये की अथाह दौलत है.  अंबानी परिवार की दौलत के इस आंकड़ें को ऐसे आंक सकते हैं कि इनके पास इतना पैसा है जो पूरे देश की GDP के लगभग 12वें हिस्से के बराबर है. 

चाहे तो खरीद लें पूरा पाकिस्तान

2/6
 चाहे तो खरीद लें पूरा पाकिस्तान

 

अंबानी परिवार की कुल संपत्ति 28.23 लाख रुपये है तो वहीं दूसरे नंबर पर बिड़ला फैमिली है, जिसके पास 6.47 लाख करोड़ रुपये है. वहीं रईसी में तीसरे नंबर पर जिंदल फैमिली है, जिसकी कुल संपत्ति 5.70 लाख करोड़ हैं. अगर इन तीनों की संपत्ति मिला दें तो  वो पूरा पाकिस्तान खरीद सकते हैं. भारत के टॉप तीन अमीर परिवारों की बिजनेस वैल्यू  471 अरब डॉलर यानी करीब 40.4 लाख करोड़ रुपये है. इसकी तुलना पाकिस्तान की जीडीपी से करें तो वो इस देश के आगे हैं. पाकिस्तान की जीडीपी 400 अरब डॉलर है

भारत के सबसे अमीर परिवार में कौन-कौन

3/6
 भारत के सबसे अमीर परिवार में कौन-कौन

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का परिवार भारत का सबसे अमीर बिजनेस परिवार है. 2025 में हुरुन इंडिया की लिस्ट में उन्हें सबसे वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस का खिताब मिला है. इस परिवार के मुखिया मुकेश अंबानी , पत्नी नीता अंबानी, मा कोकिलाबेन अंबानी, तीन बच्चे आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी है. इसके अलावा दो बहुएं श्लोका और राधिका हैं. जो पोते-पोतियां है.  

एक दिन में कितना कमाते हैं मुकेश अंबानी

4/6
 एक दिन में कितना कमाते हैं मुकेश अंबानी

 

मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वो एक दिन में लगभग 163 करोड़ रुपये कमाते है. इसी तरह से  नीता अंबानी की कुल संपत्ति 2340 से 2510 करोड़ रुपये के बीच है. वो एक दिन में  20 से 25 लाख रुपये कमाती हैं.

अंबानी परिवार में सबसे अमीर कौन

5/6
 अंबानी परिवार में सबसे अमीर कौन

 

  अंबानी परिवार की रिलायंस में 47.29 फीसदी हिस्सेदारी है. जिसमें मुकेश अंबानी की इंडिविजुअल शेयरहोल्डिंग 0.12 फीसदी है. इसी तरह से नीता अंबानी के पास भी रिलायंस के 0.12% शेयर हैं. उनके तीनों बच्चों के पास  RIL में 0.12% हिस्सेदारी है, जबकि मां कोकिलाबेन के पास रिलायंस की सबसे ज्यादा  0.24 फीसदी हिस्सेदारी है. यानी वो अंबानी परिवार में सबसे ज्यादा अमीर हैं.  

सबसे महंगे घर के मालिक हैं अंबानी

6/6
 सबसे महंगे घर के मालिक हैं अंबानी

 

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया सबसे महंगा घर है. जिसकी कीमत 15000 करोड़ रुपये हैं.   मुंबई स्थित इस इमारत में 27 मंजिल हैं. 400,000 स्‍क्‍वेयर फीट में बना एंटीलिया साल 2010 में तैयार हुआ था.  दुनिया की तमाम लग्जरी सुविधाएं से लैस इस घर में हेलीपैड से लेकर सिनेमा हॉल, 180 गाड़ियों की पार्किंग जैसी सभी फैसिलिटी मौजूद है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;