Advertisement
trendingPhotos2875091
photoDetails1hindi

IMDb पर मिली 9 रेटिंग, ‘पंचायत’ को भी दी मात, 15 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज, कंटेंट से जीता दर्शकों का दिल, जीते 16 अवार्ड्स

IMDb Best Rating Web Series: आपको भी घर बैठे फिल्में और वेब सीरीज देखने का शौक है तो हम आपके लिए आज 'पंचायत' और 'ग्राम चिकित्सालय' से बेस्ट सीरीज लेकर आए है. जिसे देखने के बाद आप पंचायत जैसी सीरीज को भूल जाएंगे. इस सीरीज के हर एक सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. अगर आप कोई धांसू सीरीज देखने का मन बना रहे हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.

सीरीज की धांसू कहानी ने जीता लोगों का दिल

1/5
सीरीज की धांसू कहानी ने जीता लोगों का दिल

IMDb Best Rating Web Series: इन दिनों हर कोई घर बैठे ओटीटी पर फिल्में देखने का प्लान बनाता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट का भरमार है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको हर तरह का कंटेंट ड्रामा, थ्रिलर, हॉरर, एक्शन, रोमांस तक सब कुछ देखने को मिल जाएगा. लेकिन इन सबके बीच अपने लिए बेहतरीन सीरीज ढूंढ़कर निकालना काफी मुश्किल होता है. अगर आप कुछ नया देखना चाहते हैं और 'पंचायत' जैसी सीरीज आपको पसंद आई थी. तो आज हम आपके लिए एक धमाकेदार सीरीज लेकर आए है. आपको इस सीरीज की कहानी काफी पसंद आएगी. आईएमडीबी ने भी इस सीरीज को जबरदस्त रेटिंग दी है. 

सीरीज का नाम 'कोटा फैक्ट्री'

2/5
सीरीज का नाम 'कोटा फैक्ट्री'

दरअसल, हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं उसका नाम 'कोटा फैक्ट्री' है. यह वेब सीरीज आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी. इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. इसकी कहानी काफी दमदार है जो आपको भावुक भी कर देगी. इसमें आपको आईआईटी स्टूडेंट्स के संघर्ष की कहानी भी देखने को मिलेगी. 'कोटा फैक्ट्री' सीरीज में आपको इस यंग जनरेशन के बीच करियर को लेकर चल रही जंग देखने को मिलेगी. 

आईएमडीबी ने दी जबरदस्त रेटिंग

3/5
आईएमडीबी ने दी जबरदस्त रेटिंग

'कोटा फैक्ट्री' सीरीज साल 2019 में आई थी. इसे आईएमडीबी ने 9 रेटिंग दी है. इस सीरीज के हर एक एपिसोड में आपको इमोशनल सीन्स और कॉमेडी देखने को मिलेगी. इमोशनल और कॉमेडी का आपको कहानी में अच्छे से बैलेंस देखने को मिलेगा. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसे आज की जैन जी को तो जरूर देखने चाहिए. 

सीरीज की कहानी

4/5
सीरीज की कहानी

इस सीरीज की कहानी की बात करें तो इसमें कोटा में पढ़ने वाले आईआईटी स्टूडेंट्स पर पढ़ाई का दबाव, चुनौतियों और संघर्ष को काफी अच्छे से मिर्च मसाला लगाकर दिखाया गया है. उनकी जर्नी में क्या कैसे बदलता हैं यह सब भी आपको देखने को मिलेगा. इसके साथ ही सीरीज में आपको कॉलेज की लव स्टोरी, प्यार-दोस्ती और खट्टी-मीठी नोकझोंक भी देखने को मिलेगी. हालांकि ये सीरीज आपको ब्लैक एंड वाइट में देखने को मिलेगी. 

सीरीज को मिले 16 अवार्ड्स

5/5
सीरीज को मिले 16 अवार्ड्स

'कोटा फैक्ट्री' वेब सीरीज भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट सीरीज है जो स्टूडेंट्स की कहानी को काफी अच्छे से दिखाती है. 'कोटा फैक्ट्री' सीरीज के सीदन 3 को बेस्ट स्टोरी का इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड मिला है. आईएमडीबी के मुताबिक, सीरीज को कुल 16 अवार्ड्स मिल चुके हैं. इस सीरीज में आपको जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रेवती पिल्लई, आलम खान, अहसास चन्ना, नवीन कस्तूरिया और उर्वी सिंह जैसे किरदार नजर आएंगे. अब तक इस सीरीज के कुल तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे सीजन का दर्शकों को इंतजार है. तीनों सीजन के कुल 15 एपिसोड है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;