Celebs Who Changed Religion After Wedding: प्यार हर चीज से ऊपर होता है. अगर कोई किसी को दिलों जान से चाहता है तो धर्म तो क्या कुछ भी कर गुजरता है.
आज हम आपको ऐसे सितारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने शादी के बाद अपना धर्म बदल लिया.
हेमा मालिनी से शादी से पहले धर्मेंद्र शादीशुदा थे. लेकिन हेमा से प्यार में धर्मेंद्र इस कदर दीवाने हुए कि धर्म की दीवार भी लांघ दी. हेमा धर्म से हेमा तमिल ब्राह्मण परिवार की थीं. धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर उन्हें तलाक नहीं देना चाहती थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल किया और फिर 1979 में नाम दिलावर खान रख लिया. इसके बाद साल 1980 में हेमा मालिनी से शादी कर ली.
शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान को भी एक दूसरे से प्यार हो गया था. पटौदी खानदान की बहू बनने के लिए एक्ट्रेस ने मंसूर के लिए बंगाली से इस्लाम धर्म कबूल कर लिया. रिपोर्ट्स की मानें को शादी के बाद शर्मिला नाम बदलकर आयशा सुल्ताना रख लिया था.इन दोनों की शादी 1968 में हुई थी.
अमृता और सैफ का सालों पहले तलाक हो चुका है. लेकिन दोनों में 12 साल एज गैप होने के बाद भी दोनों ने धर्म की दीवार को प्यार के लिए तोड़ दिए. अमृता सिख परिवार से आती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ से शादी करने के लिए एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया था.
'वॉटेंड' फिल्म में सलमान खान की हीरोइन का रोल प्ले कर चुकीं आयशा टाकिया ने भी प्यार के लिए हर दीवार को चकनाचूर कर दिया. एक्ट्रेस गुजराती हिंदू परिवार से हैं. बावजूद इसके फरहान आजमी से शादी करने के लिए धर्म बदल लिया. इन दोनों की शादी साल 2009 में हुई थी.
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के प्यार की शुरुआत टीवी शो से हुई थी. पहली शादी टूट चुकी दीपिका को शोएब से दोबारा प्यार हुआ जिसके बाद उन्होंने धर्म की दीवार को तोड़कर इस्लाम स्वीकार कर लिया.
राखी सावंत वैसे तो मराठी परिवार से हैं लेकिन उनकी मां क्रिश्चियन धर्म को फॉलो करती थी. राखी ने भी प्यार के लिए इस्लाम धर्म कुबूल किया और आदिल से निकाह किया था. लेकिन फिर तलाक हो गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़