Advertisement
trendingPhotos2660498
photoDetails1hindi

'मेरी कुंडली में दो शादियों का योग है...' सालों पहले गोविंदा ने दिया था दूसरी वेडिंग का हिंट, तलाक के बीच मराठी एक्ट्रेस संग अफेयर की खबरें तेज

Govinda on 2nd Wedding: गोविंदा और सुनीता अहूजा 11 मार्च को शादी की 38वीं सालगिरह मनाएंगे. लेकिन शादी की एनिवर्सरी से पहले ही इन दोनों की जिंदगी में एक ऐसे तूफान ने आहट दी है जिससे इन दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये दोनों अलग होने वाले हैं. जिसकी वजह गोविंदा की मराठी को-एक्ट्रेस से नजदीकियां हैं. हालांकि इस मामले पर इन दोनों का कोई भी बयान नहीं आया. लेकिन तलाक की इन खबरों के बीच गोविंदा का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें गोविंदा ने दो शादियों की बात कही थी.

 

सुनीता पर क्या कह गए गोविंदा

1/5
सुनीता पर क्या कह गए गोविंदा

सालों पहले गोविंदा ने स्टारडास्ट को दिए इंटरव्यू में ऐसा इंटरव्यू दिया था जिसने बवाल काट दिया था. इसमें गोविंदा ने ना केवल सुनीता अहूजा को लेकर बात की बल्कि नीलम को लेकर भी दिल का हाल बताया था. गोविंदा ने इस इंटरव्यू में कहा था- 'सुनीता के साथ सीरियसली इन्वॉल्व नहीं होना चाहते थे. बल्कि घूमने फिरने के लिए एक लड़की चाहिए थी.' 

भारी कीमत चुकानी पड़ी

2/5
भारी कीमत चुकानी पड़ी

ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्मों में रोमांटिक सीन करते वक्त लड़की के साथ वो कम्फर्टेबल नहीं हो पाते थे. तभी भाई कीर्ति ने उनके कहा था कि रियल लाइफ में अगर रोमांस करोगे तो रील में ठीक से कर पाओगे. तभी सुनीता से मुलाकातें बढ़ने लगीं और टाइमपास की भारी कीमत चुकानी पड़ी.

गुस्सा हो गए थे गोविंदा

3/5
गुस्सा हो गए थे गोविंदा

इस इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि सुनीता के साथ अफेयर के दौरान उनकी नजर नीलम पर पड़ी. जब पहली बार नीलम को देखा तो देखते ही रह गए. जहां जाते नीलम की तारीफें करते रहते. तभी गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में खटास आनी लगी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि वो सुनीता को नीलम की तरह बनने के लिए बोलते थे. एक दिन सुनीता ने नीलम के लिए कुछ बोल दिया. गोविंदा इतना गुस्सा हो गए थे कि ब्रेकअप कर लिया और सगाई भी तोड़ दी. 

हमेशा रखूंगा नीलम का ख्याल

4/5
हमेशा रखूंगा नीलम का ख्याल

गोविंदा ने आगे कहा कि जब भी वो नीलम से शादी की बात करते तो वो बात टाल देती थीं. वो अपर क्लास की थीं और देहाती. नीलम को एहसास था कि  शादी सक्सेस ना होती. एहसास था. दूसरी तरफ, गोविंदा ने सुनीता से शादी मंदिर में कर ली थी. लेकिन ये बात पब्लिकली नहीं बताई. नीलम को धोखे में रखा.गोविंदा ने नीलम के प्रति अपने प्यार का इजहार खुलकर किया था. साथ ही ये भी कहा था कि वो नीलम की केयर हमेशा करते रहेंगे.

मेरी कुंडली में दो शादी का योग

5/5
मेरी कुंडली में दो शादी का योग

इसी इंटरव्यू में गोविंदा ने दो शादियों का जिक्र भी किया था. एक्टर ने कहा था- 'हो सकता है कि मैं आगे और किसी के साथ इन्वॉल्व हो जाऊं. उस लड़की से शादी कर लूं. सुनीता को इस चीज के लिए तैयार रहना चाहिए. तब वह फ्री रह पाएंगीं. मैं किस्मत में बहुत यकीन रखता हूं. मेरी कुंडली में दूसरी शादी का योग है.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;