Govinda House Inside Pictures: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने दौर के काफी फेमस एक्टर हैं. उन्होंने अपने वक्त में एक से एक हिट फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है. गोविंदा काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. मुंबई में उनका काफी आलीशान घर है, जिसके अंदर की तस्वीरें अगर आपने एक बार देख लीं, तो आप भी कहेंगे, ''वाह, क्या घर है!
Govinda House Inside Pictures: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपने दौर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने इंडस्ट्री पर तीन दशकों तक करोड़ों की कमाई की है और लोगों के दिल में खास जगह बनाई है. गोविंदा मुंबई में आलीशान घर में रहते हैं. मुंबई के जुहू में स्थित उनके घर का नाम 'जय दर्शन' है. इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये आंकी जाती है. चलिए, आज हम आपको गोविंदा के घर के अंदर की तस्वीरें दिखाते हैं.
इस घर में गोविंदा अपने दोनों बच्चों और पत्नी सुनीता आहूजा के साथ रहते हैं. उनका घर किसी महल से कम नहीं है. एक-एक कोने पर सभी चीजें वास्तु के मुताबिक रखी हुई हैं.
एक्टर गोविंदा का घर काफी लग्जरी है. उनके घर का लिविंग रूम बहुत खूबसूरत है. लिविंग रूम में आपको काफी पसंद आएगा. उन्होंने पूरे रूम में वुडन फ्लोरिंग कराई हुई है. इसी के साथ उन्होंने सफेद रंग का फर्नीचर और व्हाइट वॉल्स कराई हैं.
एक्टर के घर में एक कोने में बेहद खूबसूरत बार सेक्शन भी बना रखा है. इस कोने को काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. इस बार सेक्शन को उनके बेटे हर्षवर्धन ने बहुत अच्छे से डिजाइन किया है और यह कोना सुनीता का भी काफी फेवरेट है.
एक्टर गोविंदा के लग्जरी घर का डाइनिंग एरिया काफी खूबसूरत है. इस कोने में उन्होंने गोल्डन कलर की टेबल और कुर्सियों का सेट रखा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने फ्लोरिंग काफी अच्छे से कराई है और मिरर विंडोज भी दिखेंगी. इसी के साथ उनकी बालकनी काफी स्पेशियस है.
एक्टर गोविंदा और पत्नी सुनीता आहूजा का बेडरूम भी काफी खूबसूरत है, जिसे देखने के बाद हर कोई उनके रूम पर फिदा हो जाएगा. उनका बेड काफी सिंपल है लेकिन एक लग्जरी फील देता है. इस फोटो में बेड पर व्हाइट कलर की चादर और पिलो दिख रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़