Advertisement
trendingPhotos2699807
photoDetails1hindi

साड़ी में दिखा मौनी रॉय का कातिलाना अंदाज, खुद को बताया 'हॉरर नॉवेल की लड़की'

Actress Mouny Roy Saree Look: हॉरर-कॉमेडी फिल्म "द भूतनी" (The Bhootnii) में नजर आने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह डिजाइनर मोनिषा जयसिंह (Monisha Jaising) की डिजाइनर साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं.

साड़ी में कातिलाना अंदाज

1/7
साड़ी में कातिलाना अंदाज

मौनी ने साड़ी के साथ ब्रोकेड कोर्सेट ब्लाउज भी पहना. उन्होंने स्मोकी आईज और पिंक लिप्स के साथ अपने लुक को कंम्पलीट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हॉरर नॉवेल्ला की वो लड़की." इस लुक में उनका कातिलाना अंदाज देखने के मिल रहा है.

'द भूतनी' में नजर आएंगी

2/7
'द भूतनी' में नजर आएंगी

संजय दत्त, पलक तिवारी, मौनी और सनी सिंह स्टारर फिल्म 'द भूतनी' का ट्रेलर बीते शनिवार 29 मार्च को रिलीज किया गया. मेकर्स ने मुंबई में एक मेगा इवेंट में पूरी स्टारकास्ट की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया.

ट्रेलर लॉन्च

3/7
ट्रेलर लॉन्च

फिल्म 'द भूतनी' के ट्रेलर में मजेदार पंचलाइन, खौफनाक रोमांच और संजय दत्त का आइकॉनिक स्वैग दिखाई देता है. 'द भूतनी' दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा करती है, जहां हॉरर और कॉमेडी का अनोखा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.

18 अप्रैल से पर्दे पर दिखेगी

4/7
18 अप्रैल से पर्दे पर दिखेगी

26 फरवरी को संजय ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर फिल्म के टाइटल 'द वर्जिन ट्री' का खुलासा किया था. ये भी पता चला था कि यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म के निर्माताओं ने एक टीजर भी शेयर किया था, जो एक रहस्यमयी दुनिया की झलक देता है.

फिल्म के प्रोड्यूसर्स

5/7
फिल्म के प्रोड्यूसर्स

'द भूतनी' को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है.

पिछली फिल्म

6/7
पिछली फिल्म

मौनी इससे पहले "ब्लैकआउट" फिल्म में नजर आई थीं, जो देवांग शशिन भवसार की एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है और इसे ज्योति देशपांडे और नीरज कोठारी ने बनाया था. इसमें विक्रांत मैसी, रूहानी शर्मा, सुनील ग्रोवर, मौनी रॉय, जीशू सेनगुप्ता, अनंत विजय जोशी, प्रसाद ओक, केली दोरजी और अन्य कलाकार हैं.

 

शोटाइम में दिखी थीं

7/7
शोटाइम में दिखी थीं

इसके अलावा मौनी रॉय सीरीज "शोटाइम" (Showtime) में भी नजर आई थीं, जो बॉलीवुड की दुनिया, प्रोडक्शन हाउस और उनके काम करने के तरीके को दिखाती है. इसमें बॉलीवुड के पर्दे के पीछे की सत्ता की लड़ाई और झगड़ों को दर्शाया गया है. (इनपुट-आईएएनएस)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;