Advertisement
trendingPhotos2712577
photoDetails1hindi

काजोल या अजय कौन हैं ज्यादा रईस? लवली कपल की नेटवर्थ में जमीन आसमान का अंतर, दोनों जीते हैं आलीशान जिंदगी

Ajay Devgan And Kajol Net Worth:  बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई कपल्स किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में आज हम इंडस्ट्री के क्यूट कपल के बारे में बात करने जा रहे हैं. बॉलीवुड के लवली कपल अजय देवगन और काजोल काफी सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अजय और काजोल में से सबसे ज्यादा अमीर कौन है. आइए जानते हैं. 

काजोल या अजय कौन ज्यादा अमीर?

1/5
काजोल या अजय कौन ज्यादा अमीर?

Ajay Devgan And Kajol Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लवली कपल अजय देवगन और काजोल किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर अजय काफी सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. उनके साथ-साथ उनकी पत्नी काजोल को भी फैंस काफी पसंद करते हैं. लवली कपल अजय और काजोल ने कई फिल्मों में एक साथ भी काम किया है. आपको बता दें कि अजय का असली नाम विशाल वीरू देवगन है, लेकिन बॉलीवुड में डेब्यू के बाद एक्टर ने अपना नाम बदल लिया था और अजय देवगन रख लिया. आइए ऐसे में जानते हैं कि अजय और काजोल में से ज्यादा अमीर कौन है?    

 

साल 1999 में हुई शादी

2/5
साल 1999 में हुई शादी

वहीं काजोल जितनी ज्यादा चुलबुली स्वभाव की दिखती हैं, अजय उतने ही शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं. दोनों का कोई तालमेल नहीं दिखता है, फिर भी उनके बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री है. यह कपल काफी हैपिली मैरिड लाइफ जी रहे हैं. इस कपल की पहली मुलाकात साल 1992 के आस-पास फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. बताया जाता है कि अजय केवल शूटिंग के टाइम बोलते थे और बाकी टाइम किताब पढ़ते थे. धीरे-धीरे कपल के बीच दोस्ती हुई. रिलेशनशिप में आने के एक से डेढ़ साल बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया और साल 1999 में शादी कर ली. 

कजोल की नेटवर्थ

3/5
कजोल की नेटवर्थ

अगर बात काजोल की करें तो आज काजोल फिल्मों में काफी कम नजर आती हैं. हालांकि रियलिटी शोज और इवेंट्स में अक्सर दिखती हैं. अब वो फिल्मों में कम एक्टिव हैं, लेकिन साइड बिजनेस से काफी मोटी कमाई करती हैं और काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. काजोल Relief Projects India नाम के चैरिटेबल ट्रस्ट चलाती हैं. इससे वो 1-2 करोड़ रुपये कमाती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, काजोल एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 3 करोड़ रुपये और स्टेज शो के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. बताया जाता है कि उनकी सालाना इनकम करीब 25 करोड़ रुपये है. वहीं कोईमोई के मुताबिक, काजोल देवगन की कुल नेटवर्थ 252 करोड़ रुपये के करीब है.

अजय नेटवर्थ

4/5
अजय नेटवर्थ

काजोल के साथ-साथ अजय देवगन भी काफी लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. GQ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन की नेटवर्थ करीब 427 करोड़ रुपये है. वह मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ है. उनके पास केवल मुंबई ही नहीं बल्कि लंदन में भी एक लग्जरी घर है, जिसकी कीमत करीब 54 करोड़ रुपये है. उन्हें गाड़ियों का भी काफी शौक है. उनके पास रेंज रोवर वोग, मसेराती क्वाट्रोपोर्टे, ऑडी Q7, बीएमडब्ल्यू Z4, मिनी कंट्रीमैन, मर्सिडीज-मेबैक जी एलएस 600 और 7 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन जैसी कारें उनकी लिस्ट में शामिल हैं. 

 

कपल हैपिली मैरिड लाइफ

5/5
कपल हैपिली मैरिड लाइफ

इस लवली कपल की नेट वर्थ जानने के बाद आप ये तो जान ही गए हैं कि कौन सबसे ज्यादा अमीर है. अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल देवगन से फिल्मों से लेकर नेटवर्थ और कमाई में भी आगे हैं. लवली कपल अजय और काजोल को फैंस काफी पसंद करते हैं और यह कपल हैपिली मैरिड लाइफ जी रहे हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;