Advertisement
trendingPhotos2764557
photoDetails1hindi

आलीशान घर, सॉल्टवॉटर स्पा, वॉटरफ्रंट पूल...कौड़ियों के भाव बिक रहा है ये शानदार आइलैंड

Thimble Islands: यूं तो कुछ लोगों का अपना खुद का घर बनाने का सपना भी पूरा नहीं हो पाता. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आलइलैंड जैसी जगहों के मालिक होते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही आलइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं. अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य के दक्षिण-पूर्व में मौजूद थिम्बल आइलैंड्स (Thimble Islands) का द्वीप एक बार बिक्री के लिए मौजूद है.

 

1/6

फिलहाल यह द्वीप ब्रिजवॉटर एसोसिएट्स के अफसर ग्रेग जेनसन के मालिकाना हक में है जो इसे 29.99 मिलियन डॉलर (तकरीबन 250 करोड़ रुपये) में बेच रहे हैं. जबकि पिछले साल यही द्वीप 25 मिलियन डॉलर में बिका था.

2/6

थिम्बल आइलैंड्स की खासियतों की बात करें तो यह 7.65 एकड़ में फैला हुआ है और यहां सिर्फ नाव के जरिए ही पहुंचा जा सकता है. इस बार जब यह बिक्री के लिए आया तो इसमें एक और प्रॉपर्टी (नया घर) जोड़ दिया गया है. जो जमीन पर मौजूद है यानी समुद्र के किनारे एक और घर है.

3/6

इसके अलावा इस आइलैंड पर 123 साल पुराना ट्यूडर शैली में बना एक शानदार जो 8700 स्क्वायर फीट से ज्यादा जगह में फैला हुआ है. इस घर में 10 बेडरूम, दो किचन हैं. इसमें से एक मार्बल किचन मेहमानों के लिए, जबकि दूसरा किचन केटरिंग के लिए है.

4/6

साथ ही सॉल्टवॉटर स्पा, वॉटरफ्रंट पूल, टेनिस कोर्ट, गजीबो, पूलहाउस और वॉटरसाइड पर्गोला जैसी चीजें शामिल हैं. एक चार-बेडरूम का गेस्ट कॉटेज भी यहां पर मौजूद, जिसमें अलग से किचन है. एक बड़ा ग्रीनहाउस है और एक स्टूडियो कॉटेज भी है जिसे स्पा या आर्टिस्ट स्टूडियो के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

5/6

यहां काम करने वाले स्टाफ की सुविधा के लिए भी बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं. स्टाफ के लिए अलग से दो बेडरूम वाले क्वॉर्टर और किचनेट्स का इंतेजाम भी है. 

6/6

यह द्वीप पहले 1710 से 1858 तक रॉजर्स परिवार के पास था और उसका नाम भी उन्हीं पर पड़ा था. ग्रेग जेनसन ने इसे 2018 में 22 मिलियन डॉलर में खरीदा था. प्रॉपर्टी डीलर का कहना है कि यह द्वीप 'हैम्पटन' जैसी जगहों का एक शानदार ऑप्शन है और इतनी कम कीमत में इस तरह की प्रॉपर्टी मिलना बहुत हैरान वाली बात है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;