Advertisement
trendingPhotos2870545
photoDetails1hindi

iPhone 17 Pro में होगा ये सबसे बड़ा बदलाव! लॉन्च से पहल Leak हुई कीमत ने उड़ाए होश

apple iphone 17 pro: Apple अगले महीने अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. उम्मीद है कि Apple का लॉन्च इवेंट 9 सितंबर 2025 को आयोजित होगा. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, इस लाइनअप से जुड़ी कई लीक सामने आ रही हैं. अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कंपनी सभी iPhone 17 मॉडल्स की कीमत बढ़ा सकती है. साथ ही, iPhone 17 Pro का बेस स्टोरेज वेरिएंट अब 128GB की जगह 256GB से शुरू होगा.

 

कीमत में $50 का इजाफा

1/6
कीमत में $50 का इजाफा

चीनी टिप्स्टर Instant Digital के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज के हर मॉडल की कीमत में $50 (लगभग ₹4,350) की बढ़ोतरी होगी. इस बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण कंपोनेंट्स की बढ़ती कीमत और चीन पर लगने वाले टैरिफ बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 का शुरुआती प्राइस $849 (लगभग ₹74,000) और iPhone 17 Air का $949 (लगभग ₹83,000) हो सकता है. वहीं, iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमत क्रमशः $1,049 (लगभग ₹92,000) और $1,249 (लगभग ₹1,09,500) से शुरू हो सकती है.

Pro मॉडल्स में ज्यादा स्टोरेज

2/6
Pro मॉडल्स में ज्यादा स्टोरेज

सबसे खास बदलाव iPhone 17 Pro और Pro Max में देखने को मिलेगा. इन दोनों मॉडलों का बेस वेरिएंट अब 256GB स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि पहले यह 128GB होता था. यह बदलाव उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो ज्यादा फोटो, वीडियो और ऐप्स स्टोर करते हैं.

पहले भी आ चुकी हैं कीमत बढ़ने की खबरें

3/6
पहले भी आ चुकी हैं कीमत बढ़ने की खबरें

यह पहली बार नहीं है जब iPhone 17 की कीमत बढ़ने की बात सामने आई हो. The Wall Street Journal की रिपोर्ट में भी बताया गया था कि Apple आने वाले iPhones की कीमत बढ़ाने की योजना बना रहा है. कंपनी का मानना है कि डिजाइन और फीचर्स में किए गए बड़े बदलाव के बाद कीमत में थोड़ा इजाफा करना जरूरी है. हालांकि, इस साल बेस मॉडल्स में उतने बड़े अपग्रेड्स देखने को नहीं मिल सकते, जितने Pro मॉडल्स में होंगे.

iPhone 17 सीरीज में क्या मिलेगा?

4/6
iPhone 17 सीरीज में क्या मिलेगा?

नई सीरीज में चार मॉडल्स शामिल होने की उम्मीद है- iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max. बेस मॉडल का डिजाइन लगभग पिछले साल जैसा ही हो सकता है. लेकिन iPhone 17 Air खास तौर पर चर्चा में है क्योंकि इसे अब तक का सबसे पतला iPhone कहा जा रहा है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm होगी.

Pro मॉडल्स में होंगे बड़े अपग्रेड

5/6
Pro मॉडल्स में होंगे बड़े अपग्रेड

iPhone 17 Pro और Pro Max इस साल के सबसे पावरफुल iPhones माने जा रहे हैं. इनमें डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और AI से जुड़े कई बड़े अपग्रेड मिल सकते हैं. खासकर कैमरा और AI फीचर्स को लेकर उम्मीद है कि ये मॉडल्स बाजार में नया स्टैंडर्ड सेट करेंगे. अगर आप पुराने iPhone से अपग्रेड करने का सोच रहे हैं, तो Pro मॉडल्स इस साल आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

लॉन्च से पहले बढ़ी उत्सुकता

6/6
लॉन्च से पहले बढ़ी उत्सुकता

लॉन्च इवेंट से पहले ही इन लीक ने टेक दुनिया में उत्सुकता बढ़ा दी है. कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद, Apple फैंस का मानना है कि नए अपग्रेड्स और ज्यादा स्टोरेज की वजह से iPhone 17 Pro और Pro Max इस साल की बेस्ट चॉइस बन सकते हैं. अब देखना होगा कि 9 सितंबर को Apple कितनी अफवाहों को सच साबित करता है और कौन से सरप्राइज अपने फैंस के लिए रखता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;