Advertisement
trendingPhotos2699104
photoDetails1hindi

April 2025 Gochar: अप्रैल महीने में 3 ग्रहों के गोचर से तीन राशि की चांदी, होगा अथाह धन लाभ और बढ़ेगा सम्मान

Sun Mars Moon Transits In April 2025: अप्रैल 2025 में तीन ग्रहों का गोचर होने वाला है जिसका असर तीन राशियों के जातक पर सकारात्मक रूप से प्रभाव पड़ने वाला है. आइए इन गोचर और इसके प्रभावों के बारे में जानें.

सूर्य देव

1/9
सूर्य देव

14 अप्रैल को ग्रहों के राजा सूर्य देव रात 03 बजकर 21 मिनट पर मीन से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे जिसके बाद खरमास खत्म हो जाएगा. इस दिन से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.

मंगल ग्रह

2/9
मंगल ग्रह

03 अप्रैल को देर रात 01 बजकर 28 मिनट पर ऊर्जा के कारक मंगल ग्रह भी अपनी राशि बदलकर मिशुन राशि के कर्क राशि में प्रवेश कर रहे है, इससे तीन राशियों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ सकता है. 06 जून तक मंगल ग्रह का संचरण इसी राशि में होगा.  

 

1 अप्रैल को चंद्रमा का गोचर

3/9
1 अप्रैल को चंद्रमा का गोचर

1 अप्रैल को चंद्रमा का गोचर शुक्र (Shukra) की राशि वृषभ में होने जा रही है. इन तीन ग्रहों के गोचर से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. लेकिन तीन राशियों पर इन गोचर से शुभ और सकारात्मक प्रभाव पड़ेंगे. आइए जानें ये तीन लकी राशियां कौन कौन सी है. 

मेष राशि

4/9
मेष राशि

सूर्य देव और मंगल देव के राशि बदलने से मेष राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. जातकों को इन तीन गोचर से धन संबंधी मामलों में लाभ ही लाभ होगा. मान सम्मान में वृद्धि के साथ ही सेहत में सुधार भी होगा. 

मेष राशि के जातक

5/9
मेष राशि के जातक

मेष राशि के जातकों पर सूर्य देव की विशेष कृपा होगी जिससे जातक करियर संबंधी परेशानियों से पार पा सकेंगे. नौकरी पाने को लेकर की जा रही पढ़ाई में सफलता मिल सकती है. जीवन में सुखों की वृद्धि हो सकती है.

कर्क राशि

6/9
कर्क राशि

मंगल देव की कृपा से कर्क राशि के जातकों के आत्मविश्वास में लगातार वृद्धि होगी. शरीर और मन ऊर्जा से भर जाएंगे. शारीरिक और मानसिक कष्टों दूर होंगे. नौकरी और व्यापार में आ रही परेशानियों का अंत होगा. 

कर्क राशि के जातक

7/9
कर्क राशि के जातक

कर्क राशि के जातकों को इन गोचर के बाद पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. आय के नये रास्ते खुलेगें. बिगड़े व्यापारिक मामले सुधरेंगे. मन प्रसन्न होगा और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता का आगमन होगा. 

मकर राशि

8/9
मकर राशि

मंगल देव की विशेष कृपा से और सूर्य के गोचर से मकर राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होंगे. जातक को करियर और कारोबार के माध्यम से अथाह धन की प्राप्ति होगी. शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति होने के साथ ही जातकों की तरक्की एक नये आयाम को छूएगी.

मकर राशि के जातक

9/9
मकर राशि के जातक

मकर राशि के जातकों के जीवन में नये संबंध बनेंगे. रोजगार और कारोबार के रास्ते खुलेंगे. जिन लोगों को काम की तलाश हैं उन्हें इन गोचर के बाद काम उनके साथ खुद चलकर आ सकता है. आय में वृद्धि के रास्ते खुलेंगे. जीवन में नये अवसरों का आगमन हो सकेंगा.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;