TV Actress fall in love with on screen brother: टीवी की कई हसीनाएं काफी ज्यादा फेमस हैं, उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है. आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो सेट पर काम करते-करते ऑनस्क्रीन भाई को ही दिल दे बैठी थी. आइए जानते हैं एक्ट्रेस का नाम-
TV Actress fall in love with on screen brother: टीवी की दुनिया में कई एक्ट्रेस ने काफी अच्छा नाम कमाया है. इंडस्ट्री में सितारों का एक- दूसरे के साथ नाम जुड़ना कोई बड़ी बात नहीं है. कई सितारे सेट पर ही अपने प्यार की तलाश कर चुकी हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सेट पर अपने ऑनस्क्रीन भाई से प्यार हो गया. हालांकि इस बात का किसी को पता नहीं चल सका था.
दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कांची सिंह है. कांची ने इस सीरियल में अक्षरा की बेटी का रोल निभाया था. उन्हें अपने ही कोस्टार रोहन मेहरा को दिल दे बैठी थी. इस शो में रोहन और कांची भाई-बहन बने थे.
सीरियल के सेट पर कब कांची सिंह की रोहन मेहरा से दोस्ती प्यार में बदल गई, किसी को पता नहीं चला. कुछ समय बाद कांची सिंह और रोहन मेहरा दोनों ने ही इस शो से अलविदा कह दिया था.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से अलग होने के बाद कांची सिंह और रोहन का प्यार भी लंबे समय तक नहीं चल सका. 5 साल बाद ही कांची सिंह का ब्रेकअप हो गया था. कांची सिंह के फैंस का शक उस समय यकीन में बदला, जब उन्होंने रोहन मेहरा को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया.
बता दें कि ब्रेकअप के लंबे समय बाद कांची सिंह ने चुप्पी तोड़ी थी और उन्होंने कहा था कि कुछ रिश्ते हर किसी के लिए नहीं बने होते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया था कि वह रोहन के साथ इतना समय बिता चुकी हैं कि उन्हें इतनी आसानी से भुला नहीं पाएंगी. एक्ट्रेस के इस बयान ने फैंस का दिल तोड़ दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़