Axiom 4 mission Astronauts: एक्सिओम-4 मिशन कई बार स्थगित होने के बाद अब सफलतापूर्व लॉन्च हो चुका है. यह मिशन भारत के आने वाले गगनयान मिशन जो 2026 में लॉन्च होने वाला है, बहुत ही महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं Axiom-4 Mission से जुड़े यात्रियों के बारे में...
एक्सिओम-4 मिशन लॉन्च हो चुका है. भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मिशन के लिए अन्य 3 सदस्सों के साथ रवाना हो चुके हैं. भारत के लिए ये बहुत ही गौरव का पल है. ऐसे में चलिए जानते हैं उन सदस्यों के बारे में जो इस मिशन पर शुक्ला के साथ जा रहे हैं.
यह हंगरी के रहने वाले हैं और हंगरी स्पेस ऑफिस के प्रतिनिधि भी हैं. 1980 के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले ये दूसरे हंगरी वासी हैं. इनका रोल भी इस मिशन में बहुत ही अहम होने वाला है. आइए जानते हैं बाकी के अंतरिक्ष यात्रियों के बारे में.
स्लावोस पोलैंड के रहने वाले हैं और ESA के प्रोजेक्ट के अंतरिक्ष यात्री हैं. 1978 के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले यह दूसरे पॉलिश व्यक्ति हैं. साथ ही पेशे से वैज्ञानिक और इंजीनियर हैं.
अमेरिका में रहने वाली पेगी व्हिट्सन इस मिशन की कमांडर हैं. पेगी नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री हैं जो स्पेस में 675 दिन बिता चुकी हैं और यह उनका दूसरा प्राइवेट मिशन है.
पायलट की भूमिका भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला निभाएंगे. शुक्ला के पास 2000 घंटों के उड़ान का अनुभव है. साथ ही यह अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं.
इन लोगों के अलावा भारत से बैकअप पायलट के रूप में ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन और बैकअप अंतरिक्ष यात्री के लिए हंगरी से ग्युला सेरेनी भी इसमें शामिल हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़