Axiom 4 Mission Launch: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री हैं जो अंतरिक्ष में कदम रखने जा रहे हैं. यह ऐक्सिओम मिशन-4 के तहत आज International Space Station के लिए रवाना होते ही इतिहास रच देंगे. आइए कुछ प्वाइंटस में उनके मिशन के बारे में समझते हैं.
अंतरिक्ष में पहुंचते ही शुभांशु शुक्ला ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. इससे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने सोवियत यूनियन के मिशन में हिस्सा लिया था और अंतरिक्ष में गए थे. यह मिशन के भारत के गगनयान के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है.
शुक्ला ऐक्सिओम मिशन-4 के पायलट की भूमिका में होंगे. आपको बता दें कि यह एक निजी अंतरिक्ष मिशन है जिसे NASA, ISRO और SpaceX के सहयोग से आज, 25 जून को लॉन्च होगा. साथ ही यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर रहेगा, वह वहां 14 दिन रहेंगे.
शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के बहुत ही अनुभवी पायलट हैं. उनके पास सुखोई-30, मिग-21, मिग-29, जैगुआर, हॉक और अन्य विमानों में3000 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है. उन्होंने रूस के यूरी गागरिन ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षण लिया है.
शुक्ला इस मिशन पर 7 भारतीय और 5 नासा के साथ मिलकर प्रयोग करेंगे. प्रयोग में अंतरिक्ष में मेथी और मूंग जैसी फसलों को उगाने और प्रभाव को समझने जैसे प्रयोग शामिल हैं.
इस मिशन के दौरान वह अंतरिक्ष में योग करेंगे, साथ ही भारतीय सांस्कृतिक वस्तुएं जैसे मिठाइयां और टॉय हंस लेकर जाएंगे जो zero Gravity में मिशन का प्रतीक होगा.
यह मिशन फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन अंतरिक्ष यान की मदद से लॉन्च किया जाएगा. अब तक यह 7 बार स्थगित किया जा चुका है. Axiom-4 Mission भारत के गगनयान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा जिसे 2026 में तीन यात्रियों के साथ लॉन्च होना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़