Advertisement
trendingPhotos2877059
photoDetails1hindi

23 अगस्त की रात गायब हो जाएगा चांद...कैमरा-दूरबीन लेकर हो जाएं तैयार, 2027 तक नहीं दिखेगा ये नजारा

Black Moon in August: 23 अगस्त 2025 को बहुत ही अजीबोगरीब घटना देखने को मिलने वाली है. इस तारीख पर रात में चांद बिल्कुल दिखाई नहीं देगा. नहीं, ये कोई ग्रहण नहीं बल्कि खगोलीय घटना है जिसे Seasonal Black Moon कहते हैं. यह इस साल का एकमात्र काला चांद होगा जो 2027 तक ऐसा दोबारा देखने को नहीं मिलेगा.

 

क्या होता है काला चांद?

1/7
क्या होता है काला चांद?

जब किसी एक मौसम जैसे गर्मी या सर्दी में 4 अमावस्याएं होती हैं तो चौथी अमावस्या को ब्लैक मून कहते हैं. यह शब्द बहुत पहले ज्योतिष में काल्पनिक चांद के लिए इस्तेमाल होता था लेकिन अब खगोलविद इसे अनोखी घटना के लिए इस्तेमाल करते हैं. ऐसे ही ब्लू मून पूर्णिमा के दौरान होता है. 

 

अमावस्या को क्यों नहीं दिखता चांद?

2/7
अमावस्या को क्यों नहीं दिखता चांद?

चंद्रमा हर साल धरती के 12.37 चक्कर लगाता है इसलिए ज्यादातर सालों में 12 नए चांद(अमावस्या)दिखाई देते हैं लेकिन कभी-कभी 13 भी होते हैं. इस दिन चांद इसलिए नहीं दिखता क्योंकि वह धरती और सूरज के बीच होता है और उसका चमकीला हिस्सा दूर होता है.

 

कितन तरह के होते हैं ब्लैक मून?

3/7
कितन तरह के होते हैं ब्लैक मून?

जब एक महीने में 2 अमावस्याएं होता हैं तो इसे मासिक ब्लैक मून कहते हैं जो 29 महीने में होता है. वहीं, जब एक मौसम में चार अमावस्याएं पड़ती हैं तो मौसमी ब्लैक मून(Black Moon) होता है जो 33 महीने में होता है. 

 

पिछला ब्लैक मून कब था?

4/7
पिछला ब्लैक मून कब था?

पिछला ब्लैक मून सिर्फ 8 महीने पहले हुआ जो Monthly Black Moon था. IFL Science के मुताबिक, अगस्त 2027 तक कोई भी ब्लैक मून नहीं दिखाई देगा. 

 

इससे क्या होगा फायदा?

5/7
इससे क्या होगा फायदा?

ब्लैक मून खुद दिखाई नहीं देता लेकिन चांद की रोशनी ना होने से वो तारे और खगोलीय पिंड जो आमतौर पर चांदनी में छिप जाते हैं वह साफ दिखाई देने लगते हैं. 

 

इनको मिलेगा बढ़िया मौका?

6/7
इनको मिलेगा बढ़िया मौका?

खगोलविद और जो लोग तारों की तस्वीर खींचते हैं उन्हें Milky Way और Nebula देखने का बेहतरीन मौका मिल सकता है. इस साल यह घटना पर्सिड उल्कापिंड(Perseid Meteor Shower)के तुरंत बाद देखने को मिलेगा.

 

अगला ब्लैक मून कब होगा?

7/7
अगला ब्लैक मून कब होगा?

आपको बता दें कि अगला मौसमी ब्लैक मून 20 अगस्त 2028 और मासिक ब्लैक मून 31 अगस्त 2027 को होने की उम्मीद है. अगर आप इस घटना को देखने से चूंक जाते हैं तो 2027 तक आपको इंतजार करना होगा. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;