Worlds Biggest Drone: अब युद्ध भी हाई-टेक हो चुका है. आज के समय में कोई भी देश बिना युद्ध के मैदान में उतरे भी किसी देश पर हमला बोल कर नुकसान पहुंचा सकता है. इस मशीनी युद्ध में सबसे घातक साबित होते हैं ड्रोन. जल्द ही चीन दुनिया का सबसे बड़ा ड्रोन वाहक जिउ तियान की तैनाती करने वाला है.
चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा ड्रोनवाहक पोत तैयार किया है जिसे जल्द ही तैनात किया जाएगा. ये पोत एक साथ कई ड्रोन उड़ाने में सक्षम है जिससे चीन के सेना की ताकत बहुत बढ़ जाएगी. ये युद्ध और निगरानी जैसे कई कामों में मदद करेगा.
जिउ तियान का वजह 11 टन है और यह एक साथ 100 छोटे ड्रोन्स को लेकर जा सकता है जिनका कुल वजन 6.6 टन होगा. इन ड्रोनों को 4,350 मील की दूरी तक भेजा जा सकता है. चीन ने इस ड्रोन को झुहाई एयर शो में दिखाया था जिसने सभी को आकर्षित किया.
आपको बता दें कि ये कामिकेज ड्रोन भी लॉन्च कर सकता है. ये ड्रोन अपना लक्ष्य मिलने तक इंतजार करते हैं और फिर हमला करने के लिए जाने जाते हैं जो इन्हें घातक बनाता है.
यह ड्रोन Artificial Intelligence का इस्तेमाल करके एक साथ कई ड्रोन्स को चला सकता है. ये झुंड मुश्किल जगहों पर भी मिशन को सटीकता से पूरा कर सकते हैं. साथ ही ये दुश्मन की सुरक्षा को भी नष्ट कर सकता है.
Jiu Tian ड्रोन की रेंज 7,000 किमी तक है और यह 15,000 मीटर ऊंचा उड़ने की काबिलियत रखता है. इसका टेक-ऑफ वजन 16,000 किलो का है.
यह मदरशिप ड्रोन एक साथ 100 छोटे ड्रोन्स के अलावा कामिकेज ड्रोन या UAVs, क्रूज मिसाइलें और PL-12E जैसी मिसाइलें शामिल हो सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़