Advertisement
trendingPhotos2841175
photoDetails1hindi

Cleaning Tips: ओवन पर लगे गंदे दाग-धब्बों से यूं मिलेगा छुटकारा, बस ट्राई कर लें ये टिप्स!

Cleaning Tips: आपके भी घर में ओवन है, तो  आपको सबसे ज्यादा परेशानी इसे साफ करने में आती है. लेकिन आज हम आपको ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप आसानी से ओवन की सफाई कर सकते हैं.

ओवन

1/5
ओवन

आज के समय में लगभग घरों में ओवन का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी इसे साफ करने में आती है. लेकिन आज हम आपको इस स्टोरी में ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप ओवन को आसानी से साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

 

सिरका

2/5
सिरका

ओवन की सफाई करने के लिए आपको सबसे पहले ओवन को 300 डिग्री फारेनहाइट पर प्रीहीट करना होगा. फिर आप एक ओवन सेफ बर्तन को लें और उसमें 1-2 कप सिरका डालें, साथ ही आप इसमें नींबू की कुछ स्लाइस को भी डाल सकते हैं.  दरअसल नींबू को डालने से ओवन फ्रेश महक आ जाएगी. 

 

दरवाजा

3/5
दरवाजा

कप में रखा सिरका को ओवन में रख दें और ओवन का दरवाजा बंद कर दें. कुछ देर में ही सिरका भाप बनकर ओवन के अंदर गंदगी और चिकनाई को मुलायम कर देगी. 30 मिनट बाद सावधानी के साथ ओवन का दरवाजा खोलें और गीले कपड़े की मदद से ओवन के अंदर की चिकनाई को आसानी साफ कर लें. 

 

बेकिंग सोडा

4/5
बेकिंग सोडा

अगर आपके ओवन में कुछ जिद्दी दाग लगे हैं,  तो आप बेकिंग सोडा के साथ सिरका को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. अब आप इस पेस्ट को ओवन के अंदर दीवारों पर फैला दें. हालांकि ये याद रखें कि ओवन के हीटिंग रॉड पर पेस्ट को नहीं लगाना है.  अब आप इस ओवन को पूरी रात के लिए छोड़ दें और सुबह इसे साफ कर लें. 

डिस्क्लेमर

5/5
डिस्क्लेमर

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;