Advertisement
trendingPhotos2870991
photoDetails1hindi

Free Netflix, Amazon Prime, Sony Liv! आ गए Airtel के सबसे धांसू Plan, दबाकर मिल रहे फायदे

Airtel OTT Recharge Plans: आज के दौर में सिर्फ डेटा और कॉलिंग ही नहीं, मनोरंजन भी हर यूजर की जरूरत बन चुका है. Airtel इस जरूरत को बखूबी समझता है और इसी वजह से कंपनी कई ऐसे रिचार्ज प्लान ऑफर करती है जो Netflix, Amazon Prime, JioHotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 6 प्लान्स के बारे में.

181 रुपये वाला SonyLiv प्लान

1/5
181 रुपये वाला SonyLiv प्लान

181 रुपये वाला Airtel का प्लान सबसे सस्ता और यूजफुल है. इसमें 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 15GB डेटा मिलता है और SonyLiv, Hoichoi, Chaupal, Sun NXT समेत 22 OTT ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में मिलता है. सभी ऐप्स Airtel Xstream से चलाए जा सकते हैं.

451 रुपये वाला Hotstar वाला प्लान

2/5
451 रुपये वाला Hotstar वाला प्लान

इस प्लान में आपको 30 दिनों के लिए 50GB डेटा और Jio Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो टीवी शोज और स्पोर्ट्स का लुत्फ मोबाइल पर उठाना चाहते हैं.

598 रुपये वाला Netflix वाला प्लान

3/5
598 रुपये वाला Netflix वाला प्लान

598 रुपये में मिलने वाला यह प्लान असली ‘OTT बंडल’ है. इसमें Netflix (Basic), Hotstar (Mobile), Zee5 (Premium) और Airtel Xstream (Premium) सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलते हैं. साथ में 28 दिन तक रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी.

1199 रुपये का Amazon Prime प्लान

4/5
1199 रुपये का Amazon Prime प्लान

इस प्लान में यूजर को 84 दिनों के लिए रोज 2.5GB डेटा, Amazon Prime Video (Lite), और Xstream Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. Hello Tunes और 1 साल की Perplexity Pro AI सर्विस भी साथ मिलती है.

1729 रुपये का फुल पैक प्लान

5/5
1729 रुपये का फुल पैक प्लान

Airtel का यह प्रीमियम प्लान उन लोगों के लिए है जो सभी बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स की मेंबरशिप चाहते हैं. इसमें Netflix (Basic), Hotstar (Super), Zee5 (Premium) सब्सक्रिप्शन के साथ 84 दिन तक रोज 2.5GB डेटा मिलता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;