Govinda 6 Superhit Songs: 90 के दशक में बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' कहे जाने वाले गोविंदा ने इंडस्ट्री के साथ-साथ अपने फैंस के दिलों पर भी खूब राज किया. उस दौर में वो जिस भी फिल्म में नजर आते थे वो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित होती थी. उनकी फिल्मों के साथ-साथ उनके गाने भी खूब धमाल मचाते थे. आज हम आपके लिए उनके करियर के वो 6 सबसे बड़ी सुपरहिट गाने लेकर आए हैं, जिनके रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. इन गानों को अगर आज भी सुनने तो मजा ही आ जाता है. आज भी ये गाने उतने ही मजेदार लगते हैं.
1995 में आई उस दौर की सुपरहिट फिल्म 'कुली नंबर 1' का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया था. इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म के गाने भी खूब फेमस हुए थे, जिनको आज भी खूब पसंद किया जाता है. इसी फिल्म का एक हिट गाना 'हुस्न है सुहाना' आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. इस गाने को अभिजीत और चंदना दीक्षित ने गाया था. गोविंदा और करिश्मा कपूर की धमाकेदार जोड़ी ने इस गाने को और भी मजेदार बना दिया था. ये गाना आज भी सुनने में उतना ही मजेदार लगता है.
'कुली नंबर 1' का ही दूसरा सुपरहिट गाना 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' आज तक लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. इस गाने को कुमार सानू और अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी थी. गोविंदा और करिश्मा कपूर की मस्ती से भरी परफॉर्मेंस ने इस गाने को और भी एंटरटेनिंग बना दिया था. गाने के बोल और डांस मूव्स इतने जबरदस्त थे कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद करते थे. ये गाना उस दौर के सबसे पॉपुलर गानों में गिना जाता है और आज भी इसे सुनकर लोग झूम उठते हैं.
1998 में आई फिल्म 'दूल्हे राजा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था. इस फिल्म का निर्देशन हरमेश मल्होत्रा ने किया था. इसमें गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म का गाना अंखियों से गोली मारे उस दौर का सुपरहिट गाना था. इस गाने को सोनू निगम और जसपिंदर नरूला ने गाया था. ये गाना लोगों की जुबां पर चढ़ गया था और आज भी जब कहीं बजता है, तो सब थिरकने लगते हैं. इसकी मजेदार धुन और धमाकेदार डांस मूव्स आज भी खूब पसंद किए जाते हैं.
इसी फिल्म का एक और गाना 'क्या लगती है हाय रब्बा' भी उतना ही मशहूर हुआ था. इस गाने को अभिजीत और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था. गोविंदा और रवीना टंडन की मस्त केमिस्ट्री ने इस गाने को और खास बना दिया था. गाने की धुन, बोल और इसको बनाने के अंदाज ने दर्शकों को खूब लुभाया था. गाना जैसे ही टीवी या रेडियो पर बजता था, लोग झूम उठते थे. आज भी पुराने हिट्स में इसका नाम लिया जाता है. ये गाना उस दौर की की म्यूजिक एल्बम्स का हिट हिस्सा बन गया था और आज भी पसंद किया जाता है.
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का धमाकेदार गाना 'मखना' भी खूब पॉपुलर हुआ था. इस गाने को अलका याग्निक, उदित नारायण और अमित कुमार ने मिलकर गाया था. गाने में गोविंदा, अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित नजर आए थे. इन तीनों की स्क्रीन पर साथ में मौजूदगी ने गाने को और भी खास बना दिया था. ये गाना भी पार्टी मूड को पूरी तरह सेट कर देता है. इसकी म्यूजिक, डांस और एनर्जी आज भी लोगों को अपनी ओर खींच लेती है. ये गाना पुराने हिट्स की लिस्ट में आज भी शामिल है और पसंद किया जाता है.
1998 में ही रिलीज हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और इसमें गोविंदा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था. फिल्म का गाना 'किसी डिस्को में जाएं' आज भी हर पार्टी प्लेलिस्ट में जरूर होता है. इस गाने को अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया था. गाने में गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी नजर आई थी. मस्ती से भरपूर ये गाना उस समय युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर था और आज भी खूब पसंद किया जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़