Advertisement
trendingPhotos2835515
photoDetails1hindi

चमेली के फूलों से भर जाएगा गमला, बस अपना लें माली का ये सीक्रेट!

बरसात के मौसम में गार्डन में ठंडी हवा और भिनी-भिनी चमेली यानी जैस्मिन के फूलों की खुशबू से सुकून मिलता है. बरसात के मौसम में चमेली के फूल खिलते हैं. शाम को बालकनी में बैठकर चाय पीना और फूलों की खुशबू का आनंद लेना भला किसे पसंद नहीं होता है. अगर बरसात के मौसम में भी आपके चमेली के फूल नहीं खिल रहे हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन टिप्स की मदद से गमला फूलों से भर जाएगा. 

 

खाद

1/4
खाद

कई बार खाद की कमी से भी पौधे में भी फूल आना बंद हो जाता है. अगर आपके गमले में भी फूल नहीं आ रहे हैं तो आपको गमले में वर्मी कंपोस्ट डाल सकते हैं. यह खाद केंचुओ से बनी होती है. इस खाद को डालने से पौधों में फूल आने की समस्या दूर हो सकती है. 

 

कटाई

2/4
कटाई

चमेली के पौधे में फूल के लिए पौधे की कटाई  और छंटाई करते रहना है. इस पौधे में फूल ज्याद खिलने लग सकते हैं. 

 

नीम के तेल

3/4
नीम के तेल

चमेली के पौधे में नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं. मिट्टी को कुरेद कर नई मिट्टी डाल और इसमें नीम का तेल डाल दें. 

 

पानी

4/4
पानी

चमेली के पौधे में ज्यादा पानी ना डालें वहीं कम पानी की वजह से भी पौधा सूख सकता है. बरसात के मौसम में गमले में पानी का ध्यान रखें. ज्यादा पानी जड़े खराब कर सकता है. वहीं कम पानी से पौधा सूख सकता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;