मोगरे का फूल बेहद खूबसूरत होता है. मोगरे के फूल से आने वाली भीनी-भीनी खुशबू किसी भी इंसान के तनाव को कम कर सकती हैं. इसी खुशबू की वजह से अधिकतर लोग अपने गार्डन या फिर बालकनी में मोगरे का फूल लगाना पसंद करते हैं. अधिकतर लोगों के गमले में मोगरा के फूल नहीं खिलते हैं या फिर फूल आना कम हो जाते हैं. बरसात के मौसम मोगरे के फूलों का होता है. इस मौसम में भी आपके गमले में फूल नहीं खिल रहे हैं तो आप ये उपाय कर सकते हैं.
मोगरे के पौधे के लिए धूप बेहद जरूरी होता है. धूप की कमी की वजह से भी फूल कम खिलते हैं. रोजाना मोगरे के प्लांट को कम से कम 5 से 6 घंटे तक धूप में रखना चाहिए. मोगरे के पौधे में सीधी धूप मिलने से पौधा तेजी से बढ़ता है वहीं फूल भी खिलते हैं.
मिट्टी में गोबर, वार्म कॉम्पोस्ट, कोकोपीट और भुरभुरी मिट्टी मिला दें. खाद डालने से पौधे में फूल खिलना शुरू हो जाएंगे. खाद डालने आपका गमला फूलों से भर जाएगा.
मोगरे के पौधे के लिए धूप की तरह पानी भी बेहद जरूरी है. तेज धूप की वजह से मिट्टी ड्राई हो सकती है. जैसे ही आपको मिट्टी सूखी नजर आए तो इसमें पानी डाल दें.
मोगरे के पौधे में उपजाऊ मिट्टी डालने से अच्छे फूल आने शुरू हो सकते हैं. फूलों के लिए गमले में उपजाऊ मिट्टी जरूर डालें.
अगर आपके गमले में फूल नहीं आ रहे हैं तो आप पौधे की कटाई कर सकते हैं. कटाई करने के 15 दिन बाद गमले में फूल आना शुरू हो जाएंगे.
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़