गुलाब का फूल बेहद खूबसूरत होता है. फूल की मीठी-मीठी खुशबू किसी भी इंसान के तनाव को कम कर सकता है. इसी वजह से शहरों में अधिकतर लोग घर के गार्डन या फिर बालकनी में गुलाब का फूल लगाना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं गुलाब का पौधा लगाने का सही तरीका.
गुलाब उगाने के कई तरीके हो सकते हैं. कलम विधि के जरिए दो किस्म के गुलाब को मिलाकर खूबसूरत गुलाब का पौधा तैयार किया जा सकता है. गुलाब के पौधे में कांटे होते हैं ऐसे में कलम विधि करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.
कलम विधि से गुलाब लगाने के लिए एक बड़ा साइड का गमला लें. गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां पर धूप आती हो, क्योंकि गुलाब के पौधे को धूप, हवा चाहिए होती है.
गमले की मिट्टी तैयार करने के लिए मिट्टी लें, इसके बाद इसमें कोकोपिट और गोबर की खाद मिलाकर मिट्टी डाल दें.
कलम से गुलाब का पौधा लगाने के लिए गुलाब का साफ तना लें. इस कलम के ऊपरी हिस्से को छोड़कर सारे पत्ते हटा दें. अब कलम को नीचे से 45 डिग्री के कोण पर काट दें. कलम कटानी के बाद उसे रूटिंग हार्मोन में भिगोकर रख दें. अब इसके बाद कलम को गमले की मिट्टी में 6 इंच की गहराई पर लगाएं.
कलम लगाने के तुरंत बाद पौधे को पानी दें ताकि पौधा अच्छे से ग्रो कर सकें. गुलाब के पौधे के धूप वाली जगह पर लगाएं. टाइम टू टाइम गमले में पानी डालें. कुछ दिनों में आपाक पौधा तैयार हो जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़