Advertisement
trendingPhotos2875224
photoDetails1hindi

सनी, बॉबी या अभय, कौन हैं देओल भाइयों में सबसे ज्यादा अमीर? नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Who Is Richest in Deol Brothers: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान और देओल परिवार काफी लंबे समय से राज कर रहे हैं. इन परिवार से कई एक्टर और एक्ट्रेस निकले है. आज हम देओल परिवार की बात कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत धर्मेंद्र से हुई थी और अब उनके बेटे बॉबी देओल और सनी देओल समेत कई सदस्य इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि देओल परिवार में कौन सबसे अमीर हैं.  

देओल भाइयों में सबसे ज्यादा अमीर?

1/5
देओल भाइयों में सबसे ज्यादा अमीर?

Who Is Richest in Deol Brothers: बॉलीवुड इंडस्ट्री में देओल खानदान काफी पुराना नाम है. एक के बाद एक पीढ़ी ने इंडस्ट्री में कदम रखा है. सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल तीनों भाइयों ने ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और किस्मत आजमाई है. हर किसी भाई ने इंडस्ट्री एक अलग और खास मुकाम हासिल किया है. 

सनी देओल की नेटवर्थ

2/5
सनी देओल की नेटवर्थ

सबसे पहले बात सनी देओल की करे तो सनी देओल इंडस्ट्री का काफी जाना-माना नाम हैं. उन्होंने साल 1983 में फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. सनी देओल अपनी दमदार आवाज और एक्शन से भरपूर डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर हैं. अब तक के करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. सनी देओल की नेटवर्थ की बात करें तो फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, 130 करोड़ रुपये है. 

 

बॉबी देओल के पास कितना पैसा?

3/5
बॉबी देओल के पास कितना पैसा?

वहीं बॉबी देओल की बात करे तो बॉबी देओल ने भी इंडस्ट्री में काफी अच्छा नाम कमाया है. वो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में की है, लेकिन फिल्म एनिमल में विलेन के रोल से उन्हें काफी फेम मिला है और इस रोल के लिए उन्हें कई अवार्ड्स मिले थे. बॉबी देओल ने 10 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और रोमांटिक फिल्म बरसात से एक हीरो बन गए है. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, करीब 66.7 करोड़ रुपये है और वो हर फिल्म के 4-6 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.

अभय देओल के पास कितनी संपत्ति?

4/5
अभय देओल के पास कितनी संपत्ति?

सनी देओल और बॉबी देओल के कजिन अभय देओल की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और उन्हें आखिरी बार 'ट्रायल बार फायर' सीरीज में देखा गया था. अभय लाइमलाइट से कोसों दूर रहते हैं. उन्होंने 'देव डी' और 'शंघाई' जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में एक खास और अलग पहचान बनाई है. अभय की नेटवर्थ की बात करें तो मेन्स एक्सपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अभय देओल लगभग 400 करोड़ रुपये के मालिक है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अभय देओल अपनी एक फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.   

तीनों भाइयों में कौन ज्यादा अमीर

5/5
तीनों भाइयों में कौन ज्यादा अमीर

वहीं सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल में देखा जाए तो सबसे ज्यादा अमीर अभय देओल है. उनके पास दोनों भाइयों से ज्यादा पैसा है. सनी देओल से 3 गुना और बॉबी देओल से 6 गुना ज्यादा अमीर अभय देओल हैं. अभय देओल अपनी ज्यादातर कमाई बिजनेस वेंचर्स से करते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;