Advertisement
trendingPhotos2741041
photoDetails1hindi

Male River: देश में बहने वाली एकमात्र पुरुष नदी कौन सी है?

Male River Name: भारत को नदियों का देश कहा जाता है. यहां एक दो नहीं बल्कि 200 से अधिक नदियां बहती है. वहीं, नदियों को माता के रुप में लोग पूजते हैं, लेकिन क्या आपको पता है देश में एकलौती ऐसी नदी भी बहती है जो किसी महिला के नाम पर नहीं बल्कि पुरुष के नाम पर है और इस नदी को पिता का दर्जा दिया जाता है. 

 

1/5

हम सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में नदियों से लेकर पेड़ों तक और जानवरों से लेकर नदियों तक आदि चीजों को बेहद पूजनीय माना जाता है. नदियों की बात करे तो उन्हें देवा का दर्जा दिया है. लोग नदियों को मां कहकर बुलाते हैं. साथ ही उनकी पूजा भी करते हैं. 

 

2/5

नदियों के प्रति देश के लोगों में काफी आस्था है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि भारत में पुरुष नदी भी हो सकती है. जी हां, ये सच है देश में एक मात्र ऐसी नदी है जिसका नाम एक पुरुष के नाम पर है. ये नदी है ब्रह्मपुत्र. 

 

3/5

ब्रह्मपुत्र नदी भारत की एकमात्र पुरुष नदी है जो पुरुष के नाम से जानी जाती है. मान्यता के अनुसार, ब्रह्मपुत्र को भगवान ब्रह्मा का पुत्र कहते हैं. हिंदू धर्म में लोग बाकी नदियों की तरह इस नदी की भी पूजा करते हैं. जानकारी के मुताबिक, ब्रह्मपुत्र नदीं का उद्गम हिमालय के उत्तर में स्थित तिब्बत के पुरंग जिले में मौजूद मानसरोवर झील के पास होता है. 

 

4/5

ब्रह्मपुत्र नदी भारत की दूसरी सबसे बड़ी नदी है. भारत में इस नदी की लंबाई करीब 2900 किमी है. ब्रह्मपुत्र नदी को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इस नदी को अरुणाचल प्रदेश में दिह और असम में ब्रह्मपुत्र के नाम से जाना जाता है. वहीं, चीन में इस नदी को या-लू-त्सांग-पु, और यारलुंग जगंबो जियांग आदि नामों से जाना जाता है.

 

5/5

भारत में नदियों का इतिहास काफी पुराना है. नदियों ने सदियों से अपनी पवित्रता बरकरार रखी है. यही वजह है कि लोग इन नदियों में नहाते हैं. साथ ही मान्यता भी है कि इन नदी में नहाकर इंसान के पाप धूल जाते हैं. शास्त्रों में गंगा जैसी पवित्र नदी का उल्लेख भी आपको मिलता है. महाकुंभ मेले के दौरान भी लोग संगम में स्नान के लिए पहुंते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;