Jaat V/S Kesari 2 Box Office Update: सनी देओल की फिल्म 'जाट' के नवें दिन की कमाई सामने आ चुकी है. जानते हैं कि क्या अक्षय कुमार की 'केसरी 2' के आने से इस फिल्म की कमाई पर असर देखने को मिला है?
सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'जाट' ने 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में एंट्री मारी है. धीरे-धीरे ही सही लेकिन 'जाट' की कमाई में रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 8 दिन में इस फिल्म ने 61.50 करोड़ की कमाई की है. वहीं हर किसी की नजर 'जाट' के नवें दिन की कमाई पर है. चलिए जानते हैं कि आखिर 'जाट' का हाल नवें दिन कैसा रहा है? क्या अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने उसकी कमाई पर ग्रहण लगाया है?
डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म 'जाट' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ कमाए हैं. इस तरह से डोमेस्टिक लेवल पर 'जाट' ने अब तक 65.90 करोड़ कमा लिए हैं.
सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाट का डंका बज रहा है. महज आठ दिन में 'जाट' ने वर्ल्डवाइड 76 करोड़ कमा लिए हैं. अगर ये फिल्म रोजाना 4 से 5 करोड़ कमाएगी तो अगले दो हफ्ते में ये बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले जाएगी.
बीते शुक्रवार को ही सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' ने दस्तक दी है. इस फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन ने अहम रोल अदा किया है. सैकनिल्क के लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो 'केसरी 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस 7.50 करोड़ कमाए हैं.
'केसरी 2' को रिलीज हुए अभी एक ही दिन हुए हैं. जिस दिन बॉक्स ऑफिस पर जाट को रिलीज हुए 9 दिन पूरे हुए हैं ठीक उसी दिन केसरी 2 का पहला दिन था. 9वें दिन जाट ने 4.25 करोड़ कमाए हैं. वहीं 8वें दिन इसकी कमाई 4.15 करोड़ रही है. ऐसे में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पहले दिन 'केसरी 2' के आने से 'जाट' की कमाई पर कुछ भी असर नहीं पड़ा है. आने वाले दिनों में ये ग्रॉफ यकीनन पूरी तरह से बदलता हुआ नजर आएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़