आजकल कम उम्र में अधिकतर लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं. मार्केट में मिलने वाली मेहंदी में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिसको बालों में लगाने से कई तरह की समस्या हो सकती है. अगर आप बालों में नेचुरल चीजें लगाना चाहते हैं तो घर में मेहंदी का पौधा लगा सकते हैं. इसके बाद आप मेहंदी की पत्तियों से आपने सफेद बालों को छिपा सकते हैं. आइए जानते हैं घर में मेहंदी का पौधा कैसे लगाएं.
मेहंदी का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी तैयार करें. आधी गार्डन की मिट्टी लें. इस मिट्टी में केले के छिलके, कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट मिला दें. इसके बाद इस मिट्टी को गमले में डाल दें.
घर पर मेहंदी का पौधा लगाने के लिए आप बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. बीज से उगने वाले पौधे में ज्यादा टाइम लग सकता है. ऐसे में आप मेहंदी का पौधा खरीद कर ला सकते हैं. इस पौधे को मिट्टी में अच्छे से डाल दें.
आप टहनी से भी मेहंदी का पौधा लगा सकते हैं. टहनी की मदद से पौधा लगाने के लिए टहनी को साइड में हल्का सा काट दें. कटे हुए हिस्से को मिट्टी के लगभग 2 इंच अंदर दबाकर साइड में मिट्टी और खाद डाल दें. इसके बाद पानी डाल दें. मेहंदी की टहनी से पौधा जल्दी उग जाता है. लगभग 10 से 15 दिन बाद पौधे में जड़ आ सकती है.
पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए टाइम टू टाइम गमले में पानी दें. गमले में नेचुरल खाद जैसे गोबर, सब्जियों के छिलकों का इस्तेमाल करें.
पौधे को कीट से बचाने के लिए महीने में एक बार नीम के तेल का इस्तेमाल करें. नीम के तेल का इस्तेमाल करने कीट की समस्या नहीं होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़