Kajol Copy Shah Rukh Khan: इस वक्त मेट गाला फेमस फैशन इवेंट सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में बॉलीवुड के शाहरुख खान भी किंग स्टाइल में दिखे थे. अब उनके लुक को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कॉपी किया है और तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
Kajol Copy Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को बीते दिन फेमस फैशन इवेंट मेट गाला 2025 में देखा गया. इस दौरान शाहरुख एकदम किंग स्टाइल में नजर आए थे. उनका लुक भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस को उनका किंग लुक काफी पसंद आया. इस बीच शाहरुख का ये लुक उनकी एक्ट्रेस अंजली को इतनी पसंद आया कि उन्होंने इसे कॉपी ही कर लिया. इसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की.
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को शाहरुख खान का किंग लुक काफी ज्यादा पसंद आया है, जिसके चलते उन्होंने लुक को ही कॉपी कर डाला है. इस लुक की कई तस्वीरें काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और मजेदार कैप्शन भी लिखा है.
इन तस्वीरों में काजोल ने शाहरुख खान के मेट गाला के लुक को कॉपी किया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए काजोल ने फैंस से पूछा कि 'अंतर बताइए.' इस पोस्ट की कमेंट्स में फैंस जमकर अपने मजेदार एक से एक रिप्लाई दे रहे हैं.
तस्वीरों में एक्ट्रेस काजोल ने शाहरुख की तरह ऑल ब्लैक पैंट सूट पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने बिल्कुल शाहरुख के जैसे ज्वेलरी कैरी की हुई है. लुक को पूरा करने के लिए काजोल ने बालों की पोनीटेल बना रखी है और सेटल मेकअप किया हुआ है. फैंस को काजोल का ये लुक काफी पसंद आ रहा है.
हर एक तस्वीर में काजोल अलग-अलग फेस बनाती नजर आ रही हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. फैंस जमकर इस पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं. जैसा कि आप जानते ही हैं कि रील लाइफ और असल जिंदगी दोनों में ये एक-दूसरे के पक्के दोस्त माने जाते हैं.
इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और काजोल को दोनों में अंतर बता रहे हैं. कुछ फैंस ने लिखा कि इस फोटो में शाहरुख खान किंग लग रहे हैं और आप क्वीन. गौरतलब हो कि ये दोनों कई सालों से एक-दूसरे के दोस्त हैं. दोनों को एक साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में देखा गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़