भारत में सोने के गहने पहनना लोगों के बीच बेहद ही पॉपुलर है. बहुत से लड़के भी आजकल सोने के गहने कैरी कर के अपने लुक में स्टाइलिश टच एड करते हैं. आज हम लड़कों के लिए लाए हैं गोल्ड ब्रेसलेट के कुछ ट्रेंडिंग डिजाइंस जो 6 से 7 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे.
आजकल बहुत से लड़के अपने लुक में रॉयल और स्टाइलिश टच एड करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. बहुत से लोग गोल्ड ज्वेलरी कैरी कर के अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाना पसंद करते हैं. कई लोग गले में सोने के चेन, अंगूठी और सोने के कड़े या ब्रेसलेट पहनते हैं. आजकल बाजार में सोने के ब्रेसलेट के तरह-तरह के डिजाइंस आ गए हैं. आज हम लड़कों के लिए लाएं हैं गोल्ड ब्रेसलेट के कुछ ऐसे डिजाइंस जो 6 से 7 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे.
आजकल बहुत से लड़के हाथ में आर्टिफिशियल कड़ा पहनना पसंद करते हैं. हाथों में इस तरह के सोने के कड़े भी बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. इस तरह के ब्रेसलेट स्टाइल के गोल्ड कड़े आपके लुक मेंं राजशाही ठाठ ऐड करेंगे.
बहुत से लड़कों को सिंपल रहना पसंद होता है ऐसे लोगों के लिए इस तरह के चेन डिजाइन के ब्रेसलेट बिल्कुल परफेक्ट रहते हैं. इस तरह के ब्रेसलेट फॉर्मल वियर पर भी बेहद ही खूब जचते हैं. इस तरह के गोल्ड ब्रेसलेट 5 से 6 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे.
बारीक कारीगरी वाले डिजाइंस के ब्रेसलेट आपके लुक को ट्रेडिशनल टच देने के साथ ही काफी कूल लुक भी देते हैं. अगर आपको हैवी वर्क वाले सोने के ब्रेसलेट पहनना पसंद है तो आपके लिए इस तरह के डिजाइंस बेस्ट रहेंगे.
बहुत से लोग तरह-तरह के जेम स्टोन कैरी करना पसंद करते हैं. कई लोग इसे अंगूठियों में जड़वा कर पहनते हैं तो बहुत से लोग इसे ब्रेसलेट में भी लगवाते हैं. इस तरह के गोल्ड प्लस स्टोन ब्रेसलेट 6 से 7 ग्राम सोने में बनकर तैयार हो जाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़