Advertisement
trendingPhotos2872776
photoDetails1hindi

कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट AI टूल्स; असाइनमेंट्स से लेकर राइटिंग तक.. हर काम होगा आसान

Best AI Tools For College students: आज की दुनिया डिजिटल होते जा रही है. ऐसे में गूगल ने भी कई एआई के टूल्स को लॉन्च कर दिया है, जो स्कूल या फिर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए काफी चीजों में मदद कर रही है. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं उन टॉप एआई टूल के नाम, जिन्हें आप इस्तेमाल करके अपने प्रोजेक्ट या फिर असाइनमेंट्स के लिए मदद हासिल कर सकते हैं. 

 

1/5

आज के समय हर कोई डिजिटल की तरफ भाग रहा है. अब चीजे इतनी आगे बढ़ गई हैं कि लोग पढ़ाई भी डिजिटल ही कर रहे हैं. वहीं, पढ़ाई को और आसान बनाने के लिए तरह-तरह के एआई टूल भी आ गए जो छात्रों को तमाम चीजों में मदद दे रहे हैं और उनके काम को सरल बना रहे हैं.  आप भी जानें इन टू्ल्स के नाम. 

 

2/5

1. Gemini 2.5 Pro- ये एक बेस्ट एआई टूल है. इसमें छात्र किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं, जिसके उन्हें सरल भाषा में जवाब भी मिलेंगे. स्टूडेंट्स इस टूल से असाइनमेंट्स या फिर राइटिंग से जुड़ी कोई भी मदद ले सकते हैं. 

3/5

2. NotebookLM - ये आपकी तरह सोचने वाला एक टूल है. यह स्टूडेंट्स को नोट्स और प्वाइंट्स, साथ ही तमाम आइडियाज को एक जगह व्यवस्थित करने में मदद करता है.

4/5

3. Jules- Jules एक AI कोडिंग एजेंट है. ये टूल कोडिंग के लिए काफी मददगार है. जो स्टूडेंट्स कोडिंग करना चाहते हैं वो इस टूल का इस्तेमाल करके काफी चीजें सीथ सकते हैं. 

 

5/5

4. Deep Research- ये उन छात्रों के लिए बेस्ट टूल है जो रिचर्स टाइप स्टोरी चाहते हैं या उन्हें किसी एक विषय पर बड़ा असाइनमेंट्स मिला हो. ये टूल एक टॉपिक पर अलग-अलग वेबसाइट से जानकारी स्टोर करता है और फिर आपको सब मिलाकर एक रिपोर्ट तैयार करता है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;