Advertisement
trendingPhotos2872711
photoDetails1hindi

66 साल के इस हैंडसम हंक की सबसे बड़ी जबरा फैन, मरने से पहले एक्टर के नाम कर दी थी 72 करोड़ की प्रॉपर्टी, नाम सुन उड़ जाएंगे आपके होश

Bollywood Actor biggest female fan: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिलों में खास जगह बनाई है. हर किसी एक्टर ने कड़ी मेहनत के बाद आज ऐसा मुकाम हासिल किया है. जिसके चलते उनके लाखों-करोड़ों की संख्या में फैन फॉलोइंग है. इन फैन्स में कई लोग सितारों के जबरा फैन भी बन जाते है. आज हम आपको 66 साल के हैंडसम हंक के एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस एक्टर की सबसे बड़ी जबरा फैन थी. इस फैन ने कुछ ऐसा किया जिसे देख एक्टर भी खुशी में खुद को संभाल नहीं पाए थे. 

एक्टर की जबरा फैन

1/5
एक्टर की जबरा फैन

Bollywood Actor biggest female fan: बॉलीवुड में एक से एक सितारे है, जिन्होंने कड़ी मेहनत से आज इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया है. आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने करियर में एक से एक जबरदस्त फिल्में दी है. उस एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है और फैंस के दिलों पर राज करते हैं. इस एक्टर को हमेशा फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. इनमें से एक एक्टर की जबरा फैन भी थी, जिसने एक्टर के नाम 72 करोड़ की संपत्ति कर दी थी. चलिए बताते हैं कौन है वो एक्टर-

संजय दत्त

2/5
संजय दत्त

दरअसल, इस एक्टर का नाम संजय दत्त है. संजय दत्त की एक ऐसी फैन थी जिसने मरने से पहले अपनी सारी प्रॉपर्टी अपने पसंदीदा एक्टर संजय दत्त के नाम कर दी थी. उस महिला की पूरी प्रॉपर्टी 72 करोड़ रुपये से ज्यादा की थी. इस खबर की पुष्टि खुद एक्टर संजय दत्त ने भी की थी. इस रिपोर्ट से हर कोई हैरान रह गया था. 

 

एक्टर के नाम कर गई थी 72 करोड़ की जायदाद

3/5
एक्टर के नाम कर गई थी 72 करोड़ की जायदाद

एक्टर संजय दत्त की जबरा फैन निशा पटेल नाम की महिला थी. इस महिला की मौत साल 2018 में हुई थी. निशा मुंबई में रहती थीं और उनकी कुल प्रॉपर्टी 72 करोड़ रुपये की बताई गई थी. निशा 62 साल की थीं और उन्होंने मरने से पहले अपने बैंक को कई पत्र लिखे थे. जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरे मरने के बाद मेरी सारी प्रॉपर्टी एक्टर संजय दत्त के नाम कर दी जाए. इस किस्से की पुष्टि संजय दत्त ने भी खुद की थी. 

 

मुझे ये जानकर काफी खुशी हुई

4/5
मुझे ये जानकर काफी खुशी हुई

संजय दत्त ने कर्ली टेल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ये सब सच था. हालांकि मैंने उनकी संपत्ति का कुछ नहीं किया और मुझे ये जानकर काफी खुशी हुई थी कि लोग मुझे इतना ज्यादा प्यार करते हैं. लेकिन मैंने उनकी प्रॉपर्टी को उनके परिवार को ही वापस सौंप दी थी.  

संजय दत्त करियर

5/5
संजय दत्त करियर

बता दें कि संजय दत्त ने बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. एक्टर के माता-पिता दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सितारे रहे हैं. साल 1981 में फिल्म 'रॉकी' से संजय दत्त ने करियर की शुरुआत की थी. उनकी डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. आज एक्टर की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स में होती हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;